ईटीएम स्मार्ट कार्ड को नहीं कर रहा एक्सेप्ट
नए कार्ड जारी किए जाने पर लगाई गई रोक
BAREILLY:
दिल्ली और कोलकत्ता की तर्ज पर रोडवेज बसों में सफर के दौरान यात्रियों को फीलगुड़ कराने के मकसद से शुरू की गई
स्मार्ट कार्ड योजना पर दो महीने में ही ब्रेक लग गई है। कारण, पैसेंजर्स को ईशू किए गए ओपेन इंडिट ट्रवेल कार्ड व एमएसटी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) सॉफ्टवेयर में दिक्कतों के चलते यह एक्सेप्ट ही नहीं कर रही है। इस कारण नए कार्ड को जारी किए जाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
फ्ख्ख् यात्रियों को कार्ड हुआ जारी
ईटीएम द्वारा कार्ड एक्सेप्ट न करने की दिक्कत पूरे बरेली रीजन में है। पिछले दो महीने में अभी तक फ्ख्ख् यात्रियों को ओपेन इंडिट ट्रवेल कार्ड और एमएसटी परिवहन निगम द्वारा जारी किए गए हैं। लेकिन पिछले क्8 सितम्बर से सॉफ्टवेयर में परेशानी होने से एक भी स्मार्ट कार्ड काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए परिवहन निगम बरेली रीजन के आरएम एसके शर्मा ने नए कार्ड जारी किए जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है।
आए दिन हो रही मारपीट
जिन यात्रियों को कार्ड जारी किए गए हैं उनके और बस स्टॉफ के बीच आए दिन झड़पें होती रहती है। इसलिए आए दिन हो रही मारपीट के कारण परिवहन निगम ने बस स्टॉफ को यह निर्देश जारी किए हैं, कि जिनके पास स्मार्ट कार्ड है, उनका किराया कार्ड जारी करते वक्त पैसेंजर्स को दिए गए रसीद को मान्य मानते हुए टिकट काटने का काम करे।
कंपनी को अवगत कराया
परिवहन निगम ने इसकी सारी जिम्मेदारी ट्राइमैक्स सॉफ्टवेयर कंपनी को सौंप रखी है। इस बाबत परिवहन निगम के ऑफिसर्स ने लखनऊ ट्राइमैक्स कंपनी के अधिकारियों को अवगत करा दिया है। ताकि सॉफ्टवेयर में आई दिक्कत को जितना जल्दी हो सके ठीक किया जा सके।
इसकी इंफॉर्मेशन सॉफ्टवेयर कंपनी को दे दी गई है। नए कार्ड कब तक जारी होंगे कुछ कहा नहीं जा सकता है।
एसके कंचन, एआरएम, बरेली डिपो
इस तरह की समस्या पूरे बरेली रीजन में है। स्मार्ट कार्ड को ईटीएम एक्सेप्ट नहीं कर रही है। जिसके चलते प्रॉब्लम्स आ रही है।
राजीव कुंवर सक्सेना, इंचार्ज, स्मार्ट कार्ड काउंटर