BAREILLY:

- परचम कुशाई के साथ आज से तीन रोजा उर्स की होगी शुरूआत

- पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने किया उर्स स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण

परचमी जूलूस के बाद उर्स ए रजवी का आगाज आज से शुरू हो जाएगा। उर्स में परचम कुशाई की रस्म सुब्हानी मियां अदा करेंगे। 9म्वें उर्स ए रजवी के लिए पिछले करीब एक महीने से की जा रही तैयारियां ट्यूजडे को देर शाम तक पूरी हो गई। तैयारियों का जायजा प्रशासन के आलाधिकारियों ने लिया। दरगाह के नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स का आगाज शहर के कई बड़े जूलूसों के साथ किया जाएगा। पंडाल व स्टेज तैयार हो गया है। जहां तीन रोजा उर्स की सभी तकरीबात अदा की जाएगी। दरगाह, रेलवे, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, नागरिक सुरक्षा के कैंप जायरीन की मदद के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा दरगाह की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। उर्स की सभी तकरीबात सज्जादानशीन सुब्हानी मियां की सरपरस्ती में वली अहद व तहरीक ए तहफ्फुज ए सुन्नियत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना अहसन रजा कादरी की सदारत, टीटीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्हाज हसन रजा खां व उर्स प्रभारी सय्यद आसिफ मियां की निगरानी में अदा होगी।

उर्स स्थल पर टिकट विंडो

दूर दराज से उर्स में शिरकत के लिए आने वाले जायरीन की मदद के लिए रेलवे उर्स स्थल पर टिकट विंडो ओपन करने जा रहा है। जहां से जायरीन रेलवे सामान्य व आरक्षण टिकट भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा नगर निगम की ओर से वुजू की टोटियों, हैंडपंप, अस्थाई शौचालय, पूछताछ कार्यालय की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दरगाह की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। जो टीटीएस कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा गया है। जायरीन 97म्0भ्988ब्फ्, 9897भ्भ्म्ब्फ्ब्, 9ख्क्98ब्0क्80, 9ख्क्9878म्भ्क्, 9ख्भ्9ख्क्फ्म्0ख्, 9ख्क्97ख्ख्09ख् और 9ख्क्97ख्भ्म्9ख् पर कॉल कर हेल्प ले सकते हैं।

मुख्य द्वार पर अदा होगी परचम कुशाई की रस्म

बाद नमाज ए फज्र कुरानख्वानी होगी। सुबह नौ बजे ठिरिया निजावत खां से गौहर खां के नेतृत्व में 89फ् चादरों का व दोपहर क्ख् बजे स्वाले नगर से ब्9फ् चादरों का जुलूस दरगाह आला हजरत आएगा। नायाब सज्जादानशीन हजरत अहसन मियां दोनों ही जूलूसों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दूसरी ओर परचम कुशाई का जूलूस आजम नगर अल्लाह बख्श के निवास से दोपहर फ् बजे कुमार सिनेमा, इंदिरा मार्केट, बिहारी पुर ढ़ाल के रास्ते दरगाह आला हजरत पहुंचने के बाद बिहारी कारोनलन के रास्ते उर्सगाह इस्लामिया ग्राउंड पहुंचेगा। मुख्य द्वार पर परचम कुशाई की रस्म सुब्हानी मियां अदा होगी।

यूं रहेगा उर्स में आज का कार्यक्रम

नमाज ए मगरिब के बाज हाजी गुलाम सुब्हानी अपने साथियों के साथ आला हजरत और मुफ्ती ए आजम हिंद की लिखी नातिया कलाम पढ़ेंगे। नमाज ए इंशा के बाद अंतर्राष्ट्रीय नातिया मुशायरा होगा। जिसका मिसरा तरहई 'गुल ए तैयबा की सना गाते हैं' रहेगा। देर शाम शुरू हुए मुशायरा कार्यक्रम देर रात तक चलेगा। आज देर रात अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन सय्यद फरीद उल हसन चिश्ती और सज्जादानशीन हजरत सुब्हान रजा खां ने उलेमा की मौजूदगी में मजार शरीफ पर अजमेर शरीफ से आया संदल पेश किया। गुलपोशी कर खूसूसी दुआ की गई। इस मौके पर मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती आकिल रजवी, मुफ्ती अय्यूब खां, जमील, कारी रिजवान रजवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।