-एसपी सिटी ने मढ़ीनाथ से फार्म बांटकर शुरू कराया वेरिफिकेशन
-आने वाले दिनों में पूरे सिटी में कराया जाएगा वेरिफिकेशन
<-एसपी सिटी ने मढ़ीनाथ से फार्म बांटकर शुरू कराया वेरिफिकेशन
-आने वाले दिनों में पूरे सिटी में कराया जाएगा वेरिफिकेशन
BAREILLY:
BAREILLY:
घर में किराएदार या फिर नौकर रखें हैं तो उनका वेरिफिकेशन तत्काल करा लें। अन्यथा, आपको मुश्किल हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने मंडे से सर्वेट और टीनेंट का वेरिफिकेशन स्टार्ट कर दिया है। सबसे पहले इसकी शुरुआत बिजी एरिया मढ़ीनाथ से की गई। यहां पर एसपी सिटी ने पब्लिक के साथ मीटिंग कर उन्हें वेरिफिकेशन फार्म बांटे।
वर्षो तक छिपकर किराए पर रहते हैं
मढ़ीनाथ एरिया सुभाषनगर थाना क्षेत्र में आता है। इस एरिया में तीन वार्ड आते हैं, जिनमें करीब एक लाख वोटर हैं। जिले और जिले के बाहर के लोग भी वारदात कर किराये पर कमरा लेकर कई वर्षो तक छिपे रहते हैं। वारदातों पर रोक लगाने और क्रिमिनल्स को पकड़ने के लिए ही एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा के निर्देश पर एसओ सुभाषनगर जेपी यादव और मढ़ीनाथ चौकी इंचार्ज जितेंद्र प्रसाद ने किराएदारों का वेरिफिकेशन स्टार्ट किया।
थाना बहुत है दूर
मीटिंग में एसपी सिटी के सामने पब्लिक ने थाना के दूर बने होने की भी शिकायत की। सुभाषनगर थाना कोतवाली एरिया में है, जबकि इसके लिए बदायूं रोड पर जगह प्रस्तावित है। मीटिंग में सिविल डिफेंस के लोग भी मौजूद रहे। ट्यूजडे से एरिया में वेरिफिकेशन कराने का प्रचार कर फार्म बांटे जाएंगे। इसके अलावा चौकी से भी जाकर लोग वेरिफिकेशन फार्म ले सकेंगे। फार्म में किराएदार के साथ-साथ मकान मालिक की भी डिटेल फिल की जाएंगी।