-शक्ति और चीता मोबाइल को एसपी सिटी ने वितरित किया चिली स्प्रे

-ग‌र्ल्स की सेफ्टी के लिए स्कूल व कॉलेज में ग‌र्ल्स को करेंगे अवेयर

BAREILLY: महिला थाने में कंप्लेन बॉक्स लगाने के बाद अब शोहदों पर लगाम कसने के लिए शक्ति और चीता मोबाइल को चिली स्प्रे दिए गए हैं। मनचलों से स्प्रे के जरिए कैसे निपटा जाए इसके बारे में स्कूल व कॉलेज में जाकर ग‌र्ल्स को अवेयर किया जाएगा। वहीं किसी घटना के समय भीड़ को कंट्रोल करने में भी इस स्पे्र का यूज किया जाएगा।

प्राइवेट कंपनी से किया संपर्क

सिटी में शोहदों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। छेड़छाड़ का सबसे ज्यादा शिकार स्कूल-कॉलेज की ग‌र्ल्स होती हैं। इसी को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी ने चीता और शक्ति मोबाइल को चिली स्प्रे प्रोवाइड कराया है। इसके लिए प्रेमनगर की एक प्राइवेट कंपनी से भी संपर्क ि1कया है।

दस फिट तक हाेगी पहुंच

चिली स्प्रे की पहुंच करीब 8 से क्0 फिट तक है। इस स्पे्र से ग‌र्ल्स एक बार में सात से आठ व्यक्तियों से सुरक्षा कर सकती हैं। स्प्रे का असर फ्0 से ब्भ् मिनट तक होगा। इस दौरान वह पुलिस को भी बुला सकती हैं। स्प्रे से आंखों में जलन होने लगेगा और दिखाई भी नहीं देगा, लेकिन इससे किसी की जान नहीं जाएगी।

स्कूल और कॉलेज में जाकर करेंगे अवेयर

चीता और शक्ति अपने-अपने एरिया के ग‌र्ल्स स्कूल में जाकर ग‌र्ल्स को स्प्रे के बारे में अवेयर करेंगे। बरेली सिटी काफी सेंसिटिव है, जिसके चलते मामूली विवाद पर भी काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है। ऐसे में भीड़ को तितर-बितर करने में भी इस स्प्रे का यूज किया जा सकेगा।

ग‌र्ल्स की सेफ्टी और मनचलों पर लगाम लगाने के लिए शक्ति और चीता को चिली स्प्रे बांटे गए हैं। शक्ति और चीता स्कूल और कॉलेज में जाकर ग‌र्ल्स को भी इस स्प्रे के बारे में अवेयर करेंगे।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली