बारादरी पुलिस ने चोरी के बड़े गैंग का किया खुलासा

नर्स व डॉक्टर समेत 9 लोगों को किया गिरफ्तार

>

BAREILLY: बारादरी पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। आपको यह जानकर हैरत होगी कि इस गैंग में डॉक्टर और नर्स भी शामिल हैं। जो चोरों की इस गुनाह में बराबर के हिस्सेदार हैं। डॉक्टर और नर्स चोरों को क्लोरोफार्म दिया था। पुलिस ने इस गैंग के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महानगर और शीशगढ़ से चोरी हुए सामान भी बरामद किए हैं।

अल्टो कार ले जाते साथ

पुलिस गिरफ्त में आए चोरों की पहचान सर्वेश, प्रेमपाल, सखावत और अंकित पटेल के रूप में हुई है। इसके अलावा आल्टो के ड्राइवर राहुल, इज्जतनगर के प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स मिथलेश और डॉक्टर मोहम्मद अकरम, सामान खरीदने वाले रत्‍‌न अरोड़ा और लालू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गैंग के सदस्य पहले ताला लगा घर देखकर रेकी करते थे। उसके बाद रात में अल्टो कार से पहुंचकर चोरी कर सामान लेकर फरार हो जाते थे। महानगर में चोरी का सामान पैदल नदी पार कर अंकित के घर ले जाया गया था। सर्वेश और अंकित पटेल ही गैंग के मेन मेंबर हैं।

हमें भी शामिल कर लाे गैंग में

गैंग के मेंबर सर्वेश के मिथलेश से करीब 4 साल से संबंध हैं। दोनों शादी करने की भी तैयारी में भी थे। सर्वेश उसे महंगे गिफ्ट भी देता था। उसने चोरी के सामान का लैपटॉप और दो साडि़यां भी उसे गिफ्ट की थी। पुलिस ने बरामद कर लिया है। नर्स के डॉक्टर से भी संबंध है। इसके अलावा वह शेखावत और अंकित को भी जानती है। पुलिस के अनुसार मिथलेश ने ही सर्वेश से कहा था कि वह उसके गैंग में शामिल होना चाहती है। वह डॉक्टर से क्लोरोफार्म लाकर सर्वेश को देती थी। पुलिस ने एक बोतल क्लोरोफार्म भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इस क्लोफार्म का यूज गैंग आने वाले दिनों में वारदात के वक्त घरवालों को सुंघाकर बेहोश करने में इस्तेमाल करने वाले थे।

बड़े मामलों में जा चुके हैं जेल

पुलिस के अनुसार गैंग ने 21 जून को शीशगढ़ में ज्वैलरी शॉप में चोरी की थी। चोर लॉकर खोल नहीं सके थे लेकिन वह डिस्पले में लगी ज्वैलरी समेट ले गए थे। इसी गैंग के मेंबर ने अमेरिका गए शख्स के महानगर स्थित घर में भी चोरी की थी। पुलिस ने रत्‍‌न अरोड़ा के पास से चोरी की एलसीडी और मानीटर तथा लालू के पास से एलसीडी बरामद की है। लालू ने एलसीडी मात्र 8 हजार रुपए में खरीदी थी। सर्वेश बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या और चोरी में जेल जा चुका है। इसके अलावा अंकित प्रेमनगर से अवैध कारतूस के मामले और शेखावत रेप व लूट में जेल जा चुका है।

चोरी का गैंग का पर्दाफाश किया गया है। इसमें नर्स व डॉक्टर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शीशगढ़ व महानगर में चोरी का माल भी बरामद हुआ है।

असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी थर्ड बरेली