अयूब खां चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा तक सड़क संवारने का प्रस्ताव
फुटपाथ, दोनों ओर सर्विस लेन, लाइट और पौधारोपण किए जाने की योजना
BAREILLY: शहर की सड़कों को संवारने और उस पर सुरक्षित यातायात के लिए नगर निगम एक और कारगर कदम उठा रहा है। शहर के अयूब खां चौराहे से होते हुए चौकी चौराहे से लेकर सर्किट हाउस चौराहा तक दोनों ओर की सड़कों का ब्यूटिफिकेशन किया जाएगा। इस कवायद में दोनों ओर की सड़कों के किनारे फुटपाथ बनाए जाने और लाइटिंग की व्यवस्था भी की जानी है। नगर निगम की ओर से इस कवायद पर भ् से भ्.भ् करोड़ रुपए खर्च किए जाने की योजना है। निगम इस बाबत प्रस्ताव तैयार कराने की कवायद में जुटा है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
दोनों ओर होगी सर्विस लेन
अयूब खां चौराहा से चौकी चौराहा और यहां से सर्किट हाउस चौराहा तक निगम की ओर से पैदल राहगीरों की सुविधा के लिए फुटपाथ बनाए जाने की योजना है। यह पहला मौका होगा जब शहर की इस सबसे बिजी सड़कों में से एक पर पैदल राहगीर अलग से बने फुटपाथ पर सुरक्षित चल सकेंगे। इसके अलावा अयूब खां चौराहा से सर्किट हाउस तक दोनों ओर सर्विस लेन बनाए जाएंगी। सर्विस लेन की चौड़ाई फ् फीट के करीब रहेगी।
खिलेगी हरियाली भी
अयूब खां चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा तक सड़क संवारने के साथ ही इसे हरियाली से भी निखारा जाएगा। शहर में ग्रीनरी बढ़ाने को कमर कसे नगर निगम इस पूरे रूट पर दोनों ओर पौधरोपण कराने की भी योजना प्रस्ताव पर तैयार कर रहा है। इससे पहले इस रूट पर डिवाइडर पर ही ग्रीनरी दिखती है। इसके अलावा इस रूट पर रात में सुरक्षित सफर के लिए तीनों चौराहों और रूट पर लाइटिंग के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है।
अयूब खां चौराहे से लेकर सर्किट हाउस चौराहा तक सड़कों पर फुटपाथ व सर्विस लेन बनाई जाएगी। इसके लिए भ् करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
- शीलधर सिंह यादव, नगर आयुक्त
अयूब खां से सर्किट हाउस चौराहा तक पौधारोपण और लाइटिंग की भी व्यवस्था होगी। इसके लिए एक्सईएन को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
- डॉ। आईएस तोमर, मेयर