सिटी में तपती धूप और उमस का कहर जारी
बूदों का दूर-दूर तक पता नहीं
BAREILLY: बारिश की राह देख रहे लोगों को फिलहाल निराशा ही हाथ लग रही है। मानसून की आहट से खुशगवार मौसम की आस लगाए बरेलियंस तपती उमस भरी गर्मी में बस पसीना बहाने को मजबूर है। थर्सडे को भी सिटी का पारा काफी गर्म रहा। सूरज की तेजी और चिपचिपाती उमस से लोग बेहाल दिखे। ऐसे में अमूमन जाम रहने वाली सडकों पर भीड़ कम रही। वहीं जो लोग सडकों पर मौजूद रहे वह भी बूंदों की बजाय बरस रही उमस से बचने के जतन करते नजर आए।
वेस्टर्न डिस्टर्बेस रोक रही बारिश
वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से छाए बादलों की दिशा बदल जाने से बारिश में देरी हो रही है। इस वजह से आने वाले तीन दिनों तक बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। दूसरी ओर ह्यूमिडिटी बढ़ जाने से सिटी को भयंकर उमस का सामना करना पड़ रहा है। थर्सडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर फ्7.म् और मिनिमम टेंप्रेचर ख्ब्.ख् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।