- शोरूम मालिक परेशान, फायर कर्मी परेशान लेकिन लोग देख रहे तमाशा
- कुछ लोगों ने फायर डिपार्टमेंट के ढीले रवैये पर भी लगाया आरोप
-एयरफोर्स के ज्वाइंट आपरेशन में 6 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
BAREILLY: सिविल लाइंस स्थित सेलेक्शन प्वाइंट के गोदाम में संडे की शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते गोदाम से धुआं निकलने लगा। इससे पूरे एरिया में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने आग पर काबू करने की कोशिश की। इस दौरान सड़कों पर लोगों की भीड़ लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। आग से नुकसान का भी आंकलन नहीं हो सका है। करीब रात साढ़े बजे के आसपास तीन दर्जन गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार, मेयर आई एस तोमर, एडीएम सिटी आरपी सिंह, एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम व अन्य अधिकारी भी पहुंचे।
नहीं था इंट्री प्वाइंट
जनकपुरी निवासी नरेंद्र अग्रवाल का कोतवाली थाना अंतर्गत सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर के सामने सेलेक्शन प्वाइंट के नाम से रेडीमेड कपड़ों का शोरूम है। संडे शाम करीब पांच बजे शोरूम के पीछे बने गोदाम में आग लग गई। आग की सूचना पर फायर डिपार्टमेंट की दो गाडि़यां मौके पर पहुंची। पहले फायर टीम ने गोदाम के एग्जास्ट की जगह से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पहले ही काफी फैल चुकी थी। कुछ लोगों ने आरोप भी लगाया कि फायर कर्मियों ने पाइप जोड़ने में भी क्भ् मिनट का वक्त लगा दिया। कुछ तो बिना वर्दी ही आग बुझाने पहुंच गए। इतने बड़े गोदाम में आग लगने से नरेंद्र काफी परेशान हो गए। वह बार-बार इधर-उधर चक्कर लगा रहे थे और बस ऊपर वाले से यही दुआ कर रहे थे कि किसी तरह से आग बुझ जाए।
मास्क लगाकर घ्ाुसे अंदर
गोदाम में बाहर से कोई एग्जिट यानी फायर कर्मियों के लिए इंट्री प्वाइंट ना होने पर फायर डिपार्टमेंट को काफी दिक्कत हुई। पहले फायर कर्मियों व गोदाम के कर्मचारियों की हेल्प से सभी एग्जास्ट की जालियां तुड़वाई गई, जिससे धुआं बाहर निकल सके। इस पर भी जब फायदा नहीं मिला तो फिर गोदाम के शटर के ताले तोड़े गए। जब शटर उठाया गया तो अंदर एक दीवार निकली। दीवार को भी तोड़ा गया तो एक और दीवार निकल आई। इसके अलावा शोरूम के मेन गेट पर पंखे लगाकर धुंए को बाहर निकलाने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद भी जब आग नहीं बुझी तो एक फायरकर्मी मास्क लगाकर शोरूम के अंदर से गोदाम में अंडर ग्रांउड रास्ते से पानी का पाइप लेकर इंटर हुआ और आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद मौके पर एयरफोर्स से भी फायर टेंडर बुलायी गई। फायर की दो गाडि़यों मौके पर पहुंची। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट के मीरगंज, परतापुर, आंवला व अन्य फायर स्टेशन से भी गाडि़या मंगायी गई। करीब तीन दर्जन गाडि़यों ने आग पर काबू पाया।