- साढ़े पांच मीटर से ऊंचे व्हीकल की इंट्री रहेगी बैन
- सभी जंक्शन पर बनेंगे ट्रैफिक व पुलिस बूथ
-निरीक्षण में डीएम को मिली कई खामियां, बिजली ट्रांसमिशन विभाग के एक्सईन को लगायी फटकार
BAREILLY: बड़ा बाइपास ख्ख् अगस्त को चालू होगा लेकिन अभी भी इसके चालू होने में कई बाधाएं हैं। सबसे बड़ी बाधा रास्ते में तीन जगह पड़ने वाले हाईटेंशन वायर हैं। रेन कट होना और व्हाइट लाइन न बनना बड़ी दिक्कते हैं जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। संडे को डीएम संजय कुमार ने निरीक्षण के दौरान मिली सभी खामियों को जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने साफ कह दिया कि कोई इफ एंड वट नहीं चलेगा। यही नहीं उन्होंने बिजली ट्रांसमिशन विभाग के एक्सईन को काम में ढिलाई बरतने पर फटकार भी लगायी। डीएम ने सभी प्वाइंट यानी जंक्शन पर पुलिस बूथ और ट्रैफिक बूथ भी बनाने के लिए कहा है। बड़ा बाईपास पर साढ़े पांच मीटर से ऊपर की व्हीकल की इंट्री पर बैन रहेगा। ख्0 अगस्त की शाम को एडीएम ई एक बार फिर से इसका निरीक्षण करेंगे और ख्ख् अगस्त को हर हाल में बड़ा बाइपास चालू कर दिया जाएगा। इसकी शुरुआत दोपहर क्ख् बजे से परसाखेड़ा से होगी।
डीएम संजय कुमार, एडीएम ई, बड़ा बाइपास के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनपी सिंह, एसपी टै्रफिक व एनएचएआई, बिजली ट्रांसमिशन विभाग और पुलिस टीम के साथ क्ख् बजकर भ्0 मिनट पर इनवर्टिस के पास शुरु हो रहे बड़ा बाइपास पर पहुंचे और सभी प्वाइंट पर होते हुए दो घंटे बाद निरीक्षण समाप्त हुआ। लाइन व पोल शिफ्ट न करने के डीएम के सवाल पर एक्सईन ने हो जाएगा का जवाब दिया। इस पर डीएम ने कहा कि सरकारी भाषा मत बोलो। आप ने टाइम मांगा था मैने नहीं दिया था। मैं तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट लिखकर भेज दूंगा। उन्होंने तुरंत सीनियर अधिकारी से फोन कर दिया जिससे एक्सईन की बोलती बंद हो गई। आइए बतातें हैं कि निरीक्षण के दौरान क्या मिली खामियां और क्या-क्या करने के दिए ि1नर्देश
किशनपुर बिथरी चैनपुर प्वाइंट
-यह प्वाइंट लखनऊ रोड व बीसलपुर रोड का जोड़ता है
-यहां पर फ्लाइओवर अभी नहीं है तैयार
-साइड से दोनों और सर्विस लेन से चलेगा ट्रैफिक
नवदिया छादा
-यहां पर बाइपास के ऊपर से निकली है हाइटेंशन लाइन
-नहीं शिफ्ट हो सकेगी है लाइन, अभी तक सिर्फ लगा है एक पोल,
-पोल शिफ्ट ना होने से रास्ता था बंद
-खेत के रास्ते बिथरी होते हुए ख्00 मीटर के रास्ते ेिलए ब् किमी होकर घूमना पड़ा
-कुछ दूरी पर बीसलपुर रोड होती है क्रास
लालपुर
-यहां पर भी है हाइटेंशन लाइन
-वायर नीचे से किए जा रहे हैं शिफ्ट
-वनवे से निकाला जाएगा ट्रैफिक
पीलीभीत रोड, विलय धाम
-यहां पर नहीं बन सका है ओवर ब्रिज
-यहां पर कुछ दिनों तक चलेगी टू लेन
-क्00 मीटर का रहेगा मोड़
नैनीताल रोड क्रािसंग, बिलवा
-यहां पर भी नहीं बन सका है ओवर ब्रिज
-रोड के दोनों साइड सर्विस लेन बनाकर चलेगा ट्रैफिक
टियूलिया
-यहां भी हाइ टेंशन वायर निकले हैं
-साइड से निकाला जाएगा ट्रैफिक
क्या-क्या होंगे इंतजाम
-सभी जंक्शन हैं एक्सीडेंट प्रोन एरिया
-सभी क्रासिंग जंक्शन पर बनेंगे ट्रैफिक बूथ
-पुलिस चौकी या पुलिस बूथ बनाए जाएंगे
-विलय धाम के पास ट्रैफिक क्रेन व एंबुलेंस रहेगी मौजूद
-हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी, थाना पुलिस और चीता पुलिस करेगी मोबाइल डयूटी
-जगह-जगह लगाएं जाएंगे हेल्प बोर्ड
-पुलिस के बोर्ड पर कंट्रोल रूम, थाना एसएचओ व सीओ व हाइवे पेट्रोल के लिखे होंगे नंबर
-जगह-जगह लगाए जाएंगे रुट डायवर्जन के बोर्ड
-दिल्ली, रामपुर और मुरादाबाद की ओर जाने का मार्किंग बोर्ड लगाएं
-इनवर्टिस, परसाखेड़ा और हाइटेंशन वायर की लाइन के पास लगेंगे बड़े बोर्ड
-बोर्ड साढ़े पांच मीटर से ऊंचे व्हीकल की नो इंट्री के बारे में होगा लिखा
-ट्री गार्ड चोरी करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
-जल्द बंद किए जाएं रेन कट
बड़ा बाइपास से जुड़ी अहम बातें
-दिल्ली-लखनऊ मार्ग को जोड़ने वाला फ्ख् किलोमीटर का है बड़ा बाइपास
-जून ख्0क्ब् में पूरा होना था प्रोजेक्ट
-फ्भ्0 करोड़ के प्रोजेक्ट पर खर्च हो चुके हैं ब्भ्0 करोड़
-जमीन को लेकर खूब हुए विवाद
-विलय धाम तोड़ने के बाद सारी बाधाएं हुई पार