- शहर के ऑटो चालकों को बांटी गई बैच और वर्दी

BAREILLY: शहर के ऑटो चालकों की अब एक नई पहचान होगी। मंडे को आरटीओ आरआर सोनी और एसपी टै्रफिक ओपी यादव ने शहर के क्00 ऑटो चालकों को ड्रेस और बैच बांटने का काम किया। श्यामगंज ऑटो स्टैंड से चालकों को ग्रे कलर की ड्रेस पहनाकर अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यही नहीं चालकों को ट्रैफिक नियमों को भी सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश अधिकारियों ने दिए गए। इस मौके पर ऑटो चालक कल्याण सोसायटी के प्रेसीडेंट अकीलुद्दीन, सेक्रेटरी गुरुदर्शन सिंह सहित अन्य चालक मौजूद रहे।

नवंबर तक का टाइम

आरटीओ आरआर सोनी ने बताया कि बाकी ऑटो चालकों को नवंबर तक का टाइम दिया गया है। ऑटो पर भी चालक का नाम, पुलिस हेल्प लाइन नंबर, वाहन ओनर का नाम, ऑटो की वैधता सहित अन्य जानकारी लिखी होनी चाहिए। शहर में चलने वाले ऑटो की संख्या फ्,000 से भी अधिक हैं। अगर इसके बाद भी वे रूल्स को फॉलो नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक नियमों का हो पालन

एसपी ट्रैफिक ओपी यादव ने ऑटो चालकों से कहा कि वे चौराहों के पास ऑटो को खड़ा न करे, इससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो होती है। नियमों का पालन अच्छी तरीके से किया जा सके। अधिकारियों ने यह भी बात कही कि अगर कोई पुलिस वाला बेवजह परेशान कर रहा है तो इस बात की शिकायत तुरंत अधिकारियों से करें।