-जरा सी बात कर रहे बवाल, सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

-वेडनसडे को तीन जगहों पर छोटी सी बात पर हुआ बवाल

<-जरा सी बात कर रहे बवाल, सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

-वेडनसडे को तीन जगहों पर छोटी सी बात पर हुआ बवाल

BAREILLY:

BAREILLY: जरा सी बात जिसका कोई मायने नहीं, उसी बात को लेकर इतना बवाल की हर कोई डिस्टर्ब हो रहा है। अमन-चैन के लिए मशहूर इस शहर की फिजा में लगातार जहर घोलने की कोशिश हो रही है। वेडनसडे को भी तीन ऐसे ही मामले सामने आए। आपसी उलझन के इन मामलों को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। शुक्र रहा कि पुलिस की अलर्टनेस के चलते मामला उग्र नहीं हो पाया और उसको जल्द सुलटा दिया गया।

घ्ाटना एक-

धार्मिक स्थल के सामने खाना बनाने को लेकर बवाल

चक महमूद में नवाब मियां की कोठी के पास धार्मिक स्थल है। इसके सामने रहने वाले एक डॉक्टर रमजान शुरू होने से पहले बांटने के लिए घर के बाहर ही पकवान बनवाने लग गए। इस दौरान वहीं नजदीक में रहने वाली दूसरे समुदाय के लोग आ गए, और उन्होंने मीट पकाने की बात कहकर विरोध करना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। माहौल को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जाने लगी, जिसमें वहां पर भीड़ जमा होने लगी।

पुलिस ने पहुंचकर बंद कराया खाना बनाना

बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। मीट बनाने के आरोपों के बीच जब पुलिस ने देखा तो उसमें तहरी बनाई जा रही थी। हालांकि पुलिस ने डॉक्टर को समझाकर पकवान अंदर बनवाने की बात कही। उसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे, बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो फिर उग्र लोग शांत हुए।

मामला दो-

कूड़ा डालने को लेकर विवाद

बारादरी के जोगी नवादा में कूड़े डालने की मामूली बात पर हुए झगड़े को भी साम्प्रदायिक रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली तो नवादा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। वहां पर रहने वाले कांति शर्मा ने बताया कि उन्होंने खाली प्लाट पर कूड़ा डाला था। जिसके बाद वहीं पर सामने रहने वाले युधिष्ठिर पाल सिंह और चुन्ना मियां ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोग उनके घर में घुस आए और तोड़फोड़ व सामान फेंककर आग लगाने की कोशिश की। वहीं इस मामले में युधिष्ठिर और चुन्ना मियां का कहना है कि उन्होंने सिर्फ कूड़ा डालने को मना किया था। कांति ने खुद ही सामान बिखेर कर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मुचलका पाबंद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

केस फ्-----

दूसरे मसलक को मानने पर मारपीट

सिटी में एक ही समुदाय के लोगों में अलग-अलग मसलक को मानने को लेकर गुस्सा कम नहीं हो रहा है। वेडनसडे को एजाज नगर गौटिया में भी इसी बात को लेकर एक युवक की दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीडि़त जहीर अहमद एजाज नगर गौटिया में रहते हैं, उनका आरोप है कि वह सुबह सकलैन मियां के यहां से लौट रहे थे, तभी रास्ते में दूसरे मसलक को मानने वाले फैजान, मोलाना सज्जाद, सरताज मिल गए। उन्होंने उसके साथ मारपीट की।