- जेई संगठन के स्ट्राइक से मामला बिगड़ा

- शाम 5 बजे के बाद काम नहीं करेंगे जेई

BAREILLY: फेस्टिवल सीजन में भी बिजली का हाल बुरा है, जबकि बिजली विभाग दावा करते फिर रहा है कि फेस्टिवल में भरपूर बिजली मिलेगी। लेकिन संडे को बिजली कटौती का हाल देकर नहीं लगता है कि, विभाग अपने वादों पर खरा उतर रहा है। संडे को पुराने शहर में बिजली सप्लाई नाम मात्र रही। वहीं जेई संगठन अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक पर चले गए हैं, जिसकी वजह से समस्या और गंभीर हो गई है।

जूनियर इंजीनियर की स्ट्राइक

पे ग्रेड नहीं बढ़ाए जाने से बिजली विभाग के जेई वर्ग में काफी नाराजगी है। बरेली सहित पूरे प्रदेश के जेई संगठन ने ख्ब् अगस्त तक के लिए स्ट्राइक कर दिया है। बरेली अर्बन और रूरल मिलाकर टोटल जेई की संख्या ब्भ् है। जेई संगठन से जुड़े पवन चंद्र ने बताया कि आला ऑफिसर्स हमारी बातों को नजर अंदाज कर रहे हैं, जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, हम स्ट्राइक को कांटीन्यू जारी रखेंगे। फिलहाल संगठन ने ख्ब् अगस्त तक का टाइम दिया है। जेई संगठन ने मांगे पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल करने की धमकी दी है।

शाम भ् बजे के बाद काम नहीं

फिलहाल जेई स्ट्राइक पर जाने के बाद भी मॉर्निग 8 से शाम भ् बजे तक काम कर रहे हैं, मगर शाम भ् बजे के बाद एक भी जेई अपनी ड्यूटी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में शाम के वक्त आने वाले लोकल फॉल्ट ठीक करने में एसडीओ को मशक्कत करनी पड़ रही है। फेस्टिवल सीजन में जेईज के स्ट्राइक से ऑफिसर्स भी हकलान हैं। अपनी आगे की रणनीति तैयार करने के लिए जेई संगठन ने संडे को विभाग के गेस्ट हॉउस में शाम भ् से 7 बजे तक एक मीटिंग भी आयोजित किया।

पॉवर ट्रांसफार्मर से बिजली

सुभाषनगर की बिजली सुधारने के लिए विभाग पॉवर ट्रांसफार्मर का सहारा लेगा। इसके लिए क्0 एमबीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर विभाग ने मंगाए हैं.ऑफिसर्स ने बताया कि अभी तक सब स्टेशन की क्षमता क्भ् एमबीए की है। नए ट्रांसफार्मर के बाद इसकी क्षमता ख्0 एमबीए हो जाएगी, जिससे सब स्टेशन पर अभी तक प्रति फीडर होने वाली लोकल कटौती बंद हो जाएगी। क्षमता वृद्धि और लाइन के कंडक्टर आदि बदलने के लिए ट्रांसमिशन वालों को भी निर्देशित किया है कि वह भी ट्यूजडे तक अपनी सभी तैयारियां पूरी कर लें, जिससे बाद में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो।