- पूरे दिन में हो रही 3-4 घंटे बिजली सप्लाई

-विभाग दूसरों पर ठीकरा फोड़ने में लगा है

-कुछ दिन और भुगतना होगा विभाग की लापरवाही का खामियाजा

BAREILLY: शहरवासियों को पर्याप्त बिजली न दे पाने में असमर्थ बिजली विभाग दूसरों पर ठीकरा फोड़ने में लगा हुआ है। बिजली व्यवस्था और भी बदतर होती जा रही है। कभी ओवरलोड का रोना तो कभी यूनिट में खराबी की दुहाई देना विभाग की आदत में शुमार हो गया है। पिछले कई महीनों से शहर में बिजली कटौती बदस्तूर जारी है। अजीब बात यह है कि लोकल स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के बजाय इंफ्रास्ट्रक्चर को सही करने का काम अगले कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। यानि विभाग की लापरवाहियों की सजा अभी आपको और भुगतनी होगी।

यहां तो ख्ब् घंटे बिजली फिर

शहर के रेजिडेंशियल एरिया में जिस हिसाब से रात व दिन में बिजली गायब रहती है, वहीं ट्रांसमिशन और सब स्टेशन में ख्ब् घंटे बिजली मौजूद रहती है, फिर भी लोगों को बिजली देने के नाम पर विभाग के पसीने छूटते हैं। मॉल्स, स्वतंत्र एंव औद्योगिक फीडर जैसे बीएल एग्रो, वृंदावन, विवरेज, परसाखेड़ा और अशोका फोम के यहां भी कांटीन्यू बिजली की सप्लाई की जा रही है। यहां पर कटौती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। वहीं रेजिडेंशियल एरिया में लोगों के लिए बिजली एक सपना हो गई है। हर महीने बिजली बिल जमा करने के बाद भी उन्हें बिजली के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

तो यहां कैसे गायब

शहर के कुछ जगहों पर ख्ब् घंटे कैसे बिजली सप्लाई करने वाला विभाग आखिर बाकी लोगों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहा है। फिलहाल इस टाइम पूरे शहर में ब्भ्0 मेगावॉट बिजली की जरुरत है, जबकि विभाग द्वारा बमुश्किल भ्0 परसेंट ही बिजली सप्लाई की जा रही है। लेकिन ऑफिसर्स का यह दावा है कि शहर में क्म्-क्8 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। शहर का कोई भी एरिया ऐसा नहीं हैं जहां पर बिजली कटौती नहीं हो रही है। ग्रीन पार्क, पवन बिहार, राजेंद्र नगर, मॉडल टाउन, सिविल लाइन जैसे पॉश इलाके भी बिजली कटौती के जद में है।

रेजिडेंट्स और यूनिट्स की दुहाई

अपनी कमियों को छुपाने के लिए विभाग के ऑफिसर्स रेजिडेंट्स पर दोष मढ़ रहे हैं। इनका कहना है कि शहर के मैक्सिमम लोग चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन चोरी रोकने का काम किसका है। इस बात पर वे कुछ भी बोलने पर बचते नजर आए। अभी जो बिजली सप्लाई की जर्जर हालत हुई है इस संबंध में अनपरा यूनिट्स के खराब होना बताया जा रहा है। ऑफिसर्स का कहना है कि अनपरा भ्00-भ्00 मेगावॉट की दो यूनिट्स बंद हो गई हैं, जिसकी वजह से बिजली जेनरेट नहीं हो रही है। वहीं रिछा से भी बिजली नहीं मिल पा रही है।

शहदाना में बनी रही दिक्कत

मंडे को शहदाना सब स्टेशन के पॉवर ट्रांसफार्मर में आई खराबी ट्यूजडे शाम तक ठीक नहीं हो सकी थी। मंडे मॉर्निग में अचानक क्0 एमवीए का पॉवर ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसके चलते गंगापुर, हजियापुर, मॉडल टाउन, मठ की चौकी सहित कई एरिया बाधित हो गया था। दो दिन से बिजली नहीं आने से रेजिडेंट्स काफी परेशान रहे।

कटौती के बाद बिजली आने पर डेढ़ गुना लोड बढ़ जाता है। ब्भ्0 मेगावॉट डेली बिजली यूज हो रही है। अनपरा और रिछा यूनिट्स में प्रॉब्लम्स आने से बरेली ही नहीं पूरे प्रदेश में बिजली की समस्या है।

पीके गुप्ता, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग

कर्मचारी नगर में पूरे दिन दो-तीन घंटे ही बिजली आती है। जिसकी वजह से रूटीन ही चेंज हो गया है। कंप्लेन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है।

अजय, सर्विसमैन

अभी जो स्थिति है उससे अच्छा है बिजली न ही आए । बार-बार हो रही ट्रिपिंग से कई इलेक्ट्रिकल सामान खराब हो चुके हैं।

अचिंत, सर्विसमैन