- सीनियर सिटीजन जायरीन डॉयरेक्ट बनवा सकते हैं पासपोर्ट
- पासपोर्ट के लिए एप्वॉइटमेंट लेने की कोई जरूरत नहीं
- बाकी लोगों को लेना होगा ऑनलाइन एप्वॉइटमेंट
BAREILLY: हज के लिए जायरीनों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। ज्यादातर लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए परेशान हैं। जायरीनों की परेशानी को देखते हुए पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। हज पर जाने वाले जितने भी जायरीन हैं उन्हें अब पासपोर्ट के लिए एप्वॉइटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। वे डॉयरेक्ट पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) जाकर पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ सीनियर सिटीजन के दायरे में आने वाले जायरीनों के लिए ही होगी। बाकी को डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्वॉइटमेंट लेना होगा।
हजारों की संख्या में जाते हैं जायरीन
बरेली सहित पूरे कंट्री से हर साल करीब क् लाख ख्7 हजार जायरीन हज को जाते हैं। जिनमें से यूपी के ख्म्,000 और बरेली के करीब क्,000 जायरीन होते हैं। ्रहज पर जाने के लिए पासपोर्ट कम्पलसरी होने से पीएसके पर पासपोर्ट बनवाने वाले जायरीनों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। निर्धारित कोटा होने से पासपोर्ट बनने में कई तरह की प्रॉब्लम्स आ रही है। नियमत: पासपोर्ट के लिए डेली ब्00 अप्लीकेंट्स को एप्वॉइटमेंट दिए जाते है। जिनमें से फ्00 जनरल, भ्0 तत्काल और भ्0 सीनियर सिटीजन व ऐसे बच्चों का जिनके मां बाप का पासपोर्ट पहले जारी हो चुका है।
डॉयरेक्ट बनवा सकते हैं पासपोर्ट
हज की डेट करीब होने से बढ़ती भीड़ को देखते हुए पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने सीनियर सिटीजन को एप्वॉइटमेंट लेने की बाध्यता से हटा दिया हैं। पीएसके कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि पासपोर्ट के लिए जितने भी सीनियर सिटीजन जायरीन पहुंचे उनके एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर लिया जाए।
इंक्वॉयरी सेंटर भी बनाया गया है
पासपोर्ट से रिलेटेड जानकारी के लिए पासपोर्ट डिपार्टमेंट में इंक्वॉयरी सेंटर खोला गया है। हज नोडल ऑफिसर नवीन चंद्र बिष्ट को बनाया गया है। पासपोर्ट से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम्स होने पर जायरीन सेंटर से इंक्वॉयरी कर सकते हैं।
हज के लिए जाने वाले सीनियर सिटीजन जायरीन को प्रियॉरिटी पर रखा गया है। पीएसके पर इन्हें किसी तरह की प्रॉब्लम्स नहीं होगी। पीएसके पर सारी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।
नवीन चंद्र बिष्ट, असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर