- स्वास्थ्य विभाग और क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनीसिएटिव संस्था की ओर से की गई बैठक

- नियमित टीकाकरण का 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर विचार.विमर्श किया गया

बरेली : स्वास्थ्य विभाग और क्लिंटन हेल्थएक्सेस इनीसिएटिव यानि सीएचएआई की ओर से मंडे को नगर के एक होटल में बैठक हुई। इसमें नियमित टीकाकरण का 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर विचार.विमर्श किया गया। चाई संस्था जिले के पांच चयनित ब्लॉक फतेहगंज पश्चिम, बहेड़ी, मझगवां, रिछा व शेरगढ़ में नियमित टीकाकरण सुदृढ़ कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को तकनीकी सहयोग देने का कार्य करेगी।

बीमारी से पहले इसकी रोकथाम हो

इस दौरान सीएमओ डॉ। सुधीर कुमार गर्ग ने कहा कि हमारा उद्देश्य रहा है कि बीमारी से पहले बीमारी की रोकथाम जरूरी है। इसीलिए बीमारी को होने से पहले ही नियमित टीकाकरण करें ताकि व्यक्ति में बीमारी के खिलाफ इम्यून सिस्टम विकसित हो सके और व्यक्ति को वह बीमारी ना हो। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि स्वास्थ्य कर्मचारी डाटा से लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने में मदद करेंगे तो टीकाकरण में भी और भी अच्छा काम करके अपने जिले को एक नई ऊंचाईयों की ओर ले जाएंगे

90 फीसदी तक पहुंचाएंगे टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। आरएन सिंह ने कहा कि हम सिर्फ अपने परिवार का हिस्सा ही नहीं है हम अपने देश का भी हिस्सा है इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि रूटीन कार्य को भी बहुत सजगता के साथ करना है। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण को 90 प्रतिशत तक पहुंचाना है। संस्था के पदाधिकारी अगले तीन दिनों तक मझगवांए शेरगढ़ व रिछाब्लाक का भ्रमण कर ब्लाक की चुनौतियों और कमियों का विश्लेषण कर उसमें सुधार की संभावनाओं के लिए योजना बनाएंगे।

संस्था ने अधिकारी किए नामित

क्लिंटन फाउन्डेशन से डॉ। सोमेन्द्र नाथ बागची ने बताया कि भ्रमण के दौरान चिह्नित की जाने वाली चुनौतियों तथा उसके समाधान के लिए संस्था और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्ययोजना तैयार कर काम करेंगे। संस्था की ओर से जिला स्तरीय अधिकारी मनीष अग्रवाल व शालिनी बिष्ट को नामित किया गया है। वह इन चयनित ब्लाकों में नियमित भ्रमण कर उसकी लगातार समीक्षा जिला स्तरीय अधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारी व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ हमेशा करते रहेंगे। इस मौके पर उप जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ। शुचिता गंगवार, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ.पीवी कौशिक, यूएनडीपी से पीओ प्रियांक सिंह आदि मौजूद रहे।

जिले में 6623 लोगों ने कराया कोविड वैक्सीनेशन

तीसरे चरण के लिए जिले में हो रहे वैक्सीनेशन में हेल्थ डिपार्टमेंट ने 27160 लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट निर्धारित किया था लेकिन इसके सापेक्ष 6623 लोगों को ही वैक्सीनेट किया गया। टारगेट के सापेक्ष 24.39 फीसदी टारगेट ही अचीव किया गया।