बारादरी पुलिस को दी सूचना
वारदात 25 जनवरी की रात विकास भवन के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में हुई। 26 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे एटीएम की सफाई करने जब सफाई कर्मचारी पहुंचा तो उसने देखा कि एटीएम टूटा हुआ था। एटीएम टूटे होने की सूचना पर बैंक के असिस्टेंट मैनेजर विशेष अग्रवाल और सिविल लाइंस ब्रांच के मैनेजर मनोज कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। विशेष अग्रवाल ने इसकी सूचना बारादरी पुलिस को दी।
नहीं मिला कोई सुराग
एटीएम काटे जाने की सूचना पर श्यामगंज चौकी इंचार्ज और बारादरी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। इसके बाद छानबीन के लिए फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया। एटीएम और कंपाउंड में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों पर चोरों ने च्यूइंगम लगा दी थी। एटीएम तोड़े जाने की सूचना पर मौके पर एसपी सिटी शिव सागर सिंह व सीओ थर्ड ओमप्रकाश यादव भी पहुंचे। लगभग एक सप्ताह पहले एटीएम केेसामने स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर कैश और दवाओं की भी चोरी हुई थी।
फुटेज से हो सकती है चोरों की पहचान
ब्रांच मैनेजर मनोज का कहना है कि एटीएम को देख कर ऐसा लग रहा है कि चोर पैसे नहीं ले जा सके हैं। लेकिन इस बारे में स्पष्ट तभी हो सकेगा जब मंडे को बैंक का मुंबई स्थित ऑफिस खुलेगा। एटीएम मशीन पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है। लेकिन मशीन के अंदर लगा एक कैमरा बच गया है। उम्मीद है कि इस कैमरे की फुटेज से चोरों का कोई क्लू मिल जाए।