90 किलोमीटर में बिछेगा वायर
इलेक्ट्रिसिटी वायर 90 किलोमीटर तक बिछाया जाएगा। वायर बिछाए जाने का काम सबसे पहले बारादरी, नकटिया, सूफी टोला, सुभाष नगर, राजीव कॉलोनी, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, मढ़ीनाथ, बानखाना सहित अन्य एरियाज में किया जाएगा। इसके बाद पूरे शहर में इसे लागू किया जाएगा।
हर दिन 6 हजार किलोवाट की चोरी
लीगल तरीके से बिजली का यूज कर रहे कंज्यूमर्स की संख्या अर्बन में करीब 1,65,500 और बरेली मंडल में लगभग 6,52,286 है। फिलहाल बरेली अर्बन में डिपार्टमेंट करीब 195 मेगावाट बिजली की सप्लाई डेली करता है। लेकिन सप्लाई हो रही बिजली का बहुत बड़ा हिस्सा चोरी कर लिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक बरेली शहर में 3 हजार से ज्यादा लोग बिजली की चोरी कर कर रहे हैं। अनुमान के मुताबिक करीब 6 हजार किलोवाट बिजली की चोरी डेली हो रही है।
3 हजार नए कंज्यूमर्स को बिजली
अधिकारियों के मुताबिक एक घर में मिनिमम दो किलोवाट का बिजली कनेक्शन होता है। ऐसे में शहर में एबी वायर बिछाने के बाद 3 हजार नए कंज्यूमर्स को बिजली कनेक्सन दिया जा सकेगा।
सवा करोड़ की होगी बचत
एक अनुमान के मुताबिक इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट 4 करोड़ रुपए खर्च कर हर मंथ करीब सवा करोड़ की बचत कर सकेगा। डिपार्टमेंट डोमेस्टिक कनेक्शन के एक किलोवाट का फिक्स चार्ज 65 रुपए लेता है। इस हिसाब से शहर में चोरी हो रहे 6 हजार किलोवाट पर विभाग को 3,90,000 रुपये की डेली बचत होगी। महीने की बात की जाए तो यह राशि एक करोड़ बीस लाख के आसपास बैठेगी।
एबी वायर 90 किलोमीटर तक बिछाया जाएगा। इसके लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं। वायर ऐसे एरिया में बिछाया जाएगा, जहां ज्यादातर लोग इनलीगल तरीके से बिजली यूज कर रहे हैं।
-पीके गुप्ता, चीफ इंजीनियर