बारादरी इलाके में चोरों ने किया एटीएम काटने का प्रयास, लगी आग
आग बुझाकर खाली हाथ भागे चोर, करीब पौने तीन लाख स्वाहा
BAREILLY: वैसे तो ग्रहण का योग बुधवार को था लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा के एक एटीएम, माल उड़ाने का प्रयास करने वाले चोरों और एटीएम में रखे लाखों रुपये पर मंगलवार देर ही ग्रहण लग गया। दरअसल, बारादारी इलाके के स्टेडियम रोड स्थित बीओबी के एक एटीएम का शटर काटकर चोर अंदर घुसे। गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास किया तो आग लग गई। फायर एक्सटिंग्यूशर से आग बुझाई और भाग निकले। इस दौरान एटीएम में रखे लाखों रुपये में एक हिस्सा जलकर रख भी हो गया। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी और एसपी क्राइम भी पहुंचे। बैंक मैनेजर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच भी जांच में जुट गई है।
क्क् बजे के बाद लग जाता था ताला
स्टेडियम रोड पर एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल से सटे बैंक ऑफ बड़ौदा की इज्जतनगर ब्रांच का एटीएम है। एटीएम को डाईबोल्ड कंपनी ने लगाया है। इसमें पैसे डालने का काम केस मैनेजमेंट सर्विस यानी सीएमएस करती है। एटीएम की सिक्योरिटी का जिम्मा साइंटिफिक सिक्योरिटी के पास है। एटीएम की सिक्योरिटी के लिए पहले दिन और रात में सिक्योरिटी गार्ड लगता था। लेकिन एक अगस्त के बाद से सिर्फ दिन में ही सिक्योरिटी गार्ड लगता था । रात में क्क् बजे के बाद एटीएम का शटर बंदकर ताला लगा दिया जाता था।
ताला टूटा और फायर एक्सटिंग्यूशर बाहर
बिथरी चैनपुर के खमरिया, रजऊ निवासी सोनू यादव सिक्योरिटी कार्ड था। वह सुबह 7 बजे से रात क्क् बजे तक ड्यूटी करता था। हमेशा की तरह सोनू ने टयूजडे रात क्क् बजे उसने एटीएम बंद कर शटर पर ताला लगा दिया था। रात में पास के ही हॉस्पिटल में ही सो जाता था। सोनू यादव ने बताया कि सुबह 7 बजे जब एटीएम खोलने के लिए पहुंचा तो बाहर फायर एक्सटिंग्यूशर पड़ा मिला। शटर का ताला भी टूटा था.् उसने शटर उठाकर अंदर देखा तो एटीएम अंदर से जला था।
माचिस की डिब्बी और सभ्भल मिले
मौके पर बारादरी पुलिस पहुंची और फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया। जांच में पता चला कि पहले बदमाशों ने एटीएम के शटर का ताला तोड़ा। शटर में एक ही साइड में ताला लगा था। उसके बाद बदमाश एटीएम के अंदर प्रवेश किया होगा और शटर बंदकर गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास किया। आशंका है कि इस दौरान ही आग लग गई होगी। उसके बाद अंदर सफोकेशन हुआ होगा तो फायर एक्सटिंग्यूसर से आग बुझाकर डर के मारे भाग निकले होंगे। पुलिस को एटीएम के अंदर से एक सभ्भल, दो माचिस की डिब्बी जिसमें एक में मोम की तीलियां, एक नया रिंच बाक्स मिला है।
हार्ड डिस्क नहीं हो पायी स्कैन
एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, एसपी क्राइम डॉक्टर एसपी सिंह, सीओ पुलिस ऑफिस हेमंत कुटियाल, सीओ थर्ड धर्म सिंह मार्छाल व क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई। इसी दौरान मौके पर एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी के इंजीनियर मनोज को बुलाया गया। मनोज ने मशीन को बाहर निकाला और उसमें बचे सारे नोट बाहर निकाले। एटीएम से मशीन की हार्ड डिस्क भी निकाली गई। पुलिस ने हार्ड डिस्क को चलाने का प्रयास भी किया गया लेकिन स्कैन नहीं हो सकी।
सीसीटीवी पर कर दिया पेंट
चोरों ने पुलिस से बचने के लिए सबसे पहले एटीएम के सीसीटीवी पर ब्लैक पेंट कर दिया। अभी तक पुलिस को कोई भी फुटेज नहीं मिल सकी है। एटीएम लगाने वाली कंपनी से फुटेज मांगी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि हो सकता है कि पेंट करने से पहले कोई फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। फील्ड यूनिट को अंदर से दो-तीन फुट प्रिंट मिले हैं, आंशका है कि चोरों की संख्या ग्रुप में रही होगी। बता दें कि एटीएम मेन रोड के काफी अंदर है। एटीएम के सामने एक छोटी दीवार बनी है। इसके अलावा पेड़-पौधे भी हैं और बडे-बड़े बोर्ड से भी एटीएम छिपा रहता है।
जल गए पौने तीन लाख रुपये
सीएमएस कंपनी द्वारा एटीएम में ब् अक्टूबर को क्7 लाख रुपये डाले गए थे। पहले से ही ब्,88,000 रुपये मौजूद थे। ऐसे में एटीएम में कुल रकम ख्क्,88,000 रुपये थी। अभी तक की जांच में आया है कि एटीएम से चोर कोई रकम नहीं ले जा सके हैं। एटीएम में कुल क्ख्,क्7,000 रुपये बचे थे। जिसमें से कुल 9भ्,भ्00 रुपये पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। इसके अलावा क्,79,000 रुपये के नोट आधा जल गए। एटीएम में रखे 9,ब्ख्,000 रुपये पूरी तरह से सेफ बच गए।
एटीएम सिक्योरिटी पर उठे सवाल
बरेली में एटीएम काटने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले मार्च ख्0क्ख् में कैंट के बीआईबाजार में एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर ख्ब् लाख रुपये निकाल लिए गए थे। एक्सिस बैंक के एटीएम से कुछ दिन पहले ही पास के एसबीआई एटीएम को भी काटने का प्रयास किया गया था। विकास भवन के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को काटने का प्रयास हुआ था। फरीदपुर में भी एटीएम काटकर क्म् लाख रुपये निकाल लिए गए थे। लगातार हो रही वारदातों के वाबजूद भी एटीएम की सिक्योरिटी ना करना पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ बैंकों और एटीएम लगाने वाली कंपनियों की मंशा पर भी सवाल खड़ा करती हैं।
सोचते ही रह गए और वारदात हो गई
बारादरी में ठीक दो दिन पहले भी पीलीभीत बाइपास पर पासपोर्ट आफिस के पास यूनियन बैंक के एटीएम को काटने का प्रयास किया गया था। पुलिस व क्राइम ब्रांच मामले की जांच के लिए भी पहुंची थी लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखायी। घटनास्थल पर एसपी क्राइम पहुंचे और एसपी सिटी से बोले कि वो सोच रहे थे कि शहर में एटीएम की चेकिंग करायी जाएं लेकिन पहले ही वारदात हो गई। पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर एसपी सिटी ने सीओ, इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और चीता मोबाइल से जवाब मांगा है।
कोट
एटीएम से चोर रुपये नहीं ले जा सके हैं। करीब पौने तीन लाख रुपये जल गए हैं। एटीएम लगाने वाली कंपनी से ट्रांजैक्शन की डिटेल और सीसीटीवी फुटेज मांगी है।
मृत्युंजय कुमार, ई चैनल मैनेजर, रीजनल आिफस बैंक आफ बड़ौदा
चोरी के प्रयास में एटीएम में आग लग गई। चोर रुपये नहीं ले जा सके हैं। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली