हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में 1 जनवरी को नेशनल रिहैबिलिटेशन सेंटर शुरू
पौष्टिक भोजन के साथ ही दी जाएगी बच्चों की देखभाल व डाइट की सलाह
डीएम करेंगे उद्घाटन, संविदा पर रखे जा रहे डॉक्टर, स्टाफ, कुक व केयर टेकर
BAREILLY:
नए साल का पहला दिन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में एडमिट नन्हे मुन्नों के लिए बड़ी सौगात लेकर आने वाला है। हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में 1 जनवरी से नन्हे-मुन्नों को दवा के साथ ही तीन बार मुफ्त पौष्टिक भोजन भी मिलेगा। एनआरएचएम के तहत 1 जनवरी से हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में न्यूट्रिशनल रिहैबिलिटेशन सेंटर (एनआरसी) या पौष्टिक पुनर्वास केन्द्र की शुरुआत हो रही है। ट्यूजडे को एनआरसी को शुरू कराए जाने को लेकर सीएमएस डॉ। डीपी शर्मा, सीएमओ डॉ। विजय यादव और एमएस डॉ। कर्मेन्द्र ने बैठक की। बैठक में वार्ड में एनआरसी की शुरुआत के लिए सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। क् जनवरी को डीएम संजय कुमार दोपहर क्ख् बजे एनआरसी का उदघाटन करेंगे।
न्यूट्रिशयन एक्सपर्ट देंगे सलाह
एनआरसी के तहत बच्चों को बेहतर इलाज के साथ ही न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट भी दी जानी है। साथ ही बच्चों की मां को भी रोजाना के हिसाब से क्00 रुपए डाइट भत्ते के तौर पर दिए जाएंगे। वार्ड में एक न्यूट्रिशियन एक्सपर्ट भी रहेंगे। जो रोजाना बच्चों की सेहत परखेंगे साथ ही हर दिन बच्चों का वजन तौलकर और सेहत की मांग के मुताबिक कुक को न्यूट्रिशियस भोजन पकाने के निर्देश देंगे। इसके अलावा न्यूट्रिशियन एक्सपर्ट बच्चों की मां को घर पर बच्चे की डाइट चार्ट, उनकी देखभाल और परवरिश्ा की सलाह भी देंगे।
वार्ड में लगेगी एलसीडी
बच्चा वार्ड में बच्चों के मनोरंजन के लिए एक एलसीडी टीवी भी लगवाई जा रही है। वार्ड में एनआरसी प्रोग्राम को चलाने के लिए क् डॉक्टर, क् न्यूट्रिशियन एक्सपर्ट, ब् स्टाफ नर्स, क् कुक, क् केयर टेकर और क् स्वीपर की संविदा पर नियुक्ति की गई है। केयर टेकर, कुक और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट आपसी तालमेल से वार्ड में बच्चों की देखरेख और डाइट का जिम्मा संभालेंगे। जबकि स्टाफ नर्स रोजाना बच्चों की सेहत, इलाज, उनकी डाइट और दवाओं पर खास नजर रखेंगी।