बरेली (ब्यूरो)। दिल्ली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव Óमिलां•ाÓ मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय स्काट बैंड के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्सव के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को उत्सव स्थल तक लाकर किया गया। इस दौरान बच्चों की एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

Óमिलां•ाÓ के दौरान Óमाइंड स्केपÓ विषय के तहत Óभविष्य में तकनीकि का स्वरूपÓ को दिखाते हुए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सिम्फनी आफ वेलकम, यूफोरिक बीट््स, लीजेंडरी ओसियन क्रेचर, जंगल बूगीस, मेटल मैश, सलेब्रङ्क्षटग अकेडमिक ब्रिलिएंस, रोबोट््समैन, एस्ट्रोरोकर, सेव योर मदर नेचर, सेवी सस्टिनेर्स, वीमेन एन्पोवेर्मेंट, बियांड द होरिजन, एक्कोस आ$फ नेचर, चंद्रयान स्पाक्र्स आदि कार्यक्रम च्च्चों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बैंड की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया तो वहीं ङ्क्षहदी नाटक ने रोबाट््स और मनुष्य के बीच के अंतद्र्वंद्व को दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया ।

सम्मानित किया गया

'मिलांज' में नन्हें-मुन्नों के हाथों पर थिरकते वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति विशेष रही। इस दौरान कांगो, ड्रम, आक्टोपैड, कैजान, तबला, वोंगो, पर्केशन, की-बोर्ड, गिटार आदि का प्रयोच् बच्चों ने किया। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने वाले कक्षा दस के अस्मित राज गुप्ता, विशेष गंगवार, पार्थ सारथी तिवारी, प्रखर त्रिपाठी, आशी गोयल, वैभव सिद्धार्थ, रिषभ गंगवार, आयुष ङ्क्षसह, कविन्द्र राठौर, आदित्य गुप्ता एवं कक्षा बारह के अक्षर ज्ञान अत्री, मेधावी पाठक, प्रशांत ङ्क्षसह, सावन गंगवार, यशश्वी गंगवार, तनिष्क रस्तोगी, हर्षिता प्रकाश, आरव ङ्क्षसह, खुशी गुप्ता, शौर्य वाष्र्णेय, संचिता अग्रवाल, आयुष सहाय, सुबूर अहमद, निहारिका रस्तोगी आदि को सम्मानित किया गया।
---
वसीम बरेलवी और देव मूर्ति हुए सम्मानित
विद्यालय ने इस वर्ष से 'द ग्रेट लीजेंड अवार्ड' की शुरुआत की। इसके तहत बरेली की शान, मशहूर शायर वसीम बरेलवी और एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक देव मूर्ति को अवार्ड प्रदान किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर ज$फरुल अमीन ने अवार्ड प्रदान किया। प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने कहा कि यह हम सबके लिए अत्यंत गौरव का क्षण है कि डीपीएस बरेली का वार्षिकोत्सव मिलांज 2024Ó इस तरह की ऐतिहासिक पहल और प्रेरणादायक प्रस्तुतियों का साक्षी बना।
---
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का हुआ सम्मान
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज$फरुल अमीन (डायरेक्टर, डीपीएस), सीडीओ जगप्रवेश, राकेश कुमार (जाइंट डायरेक्ट), डा। गजेन्द्र ङ्क्षसह (डिप्टी डायरेक्टर), देवकी ङ्क्षसह (डीआइओएस), कुंतल किशोर, मानुष पारीक, जीतेन्द्र यादव (आरएसओ), एडवोकेट सुनीता भारद्वाज, डा। मधु गुप्ता, डा। राजेश शर्मा, पवन सक्सेना, डा। मीनल ऐरन, डा। प्रभाकर गुप्ता, शुभम मिश्रा , ङ्क्षवग कमांडर अशेष कुमार, अतुल कुमार श्रीवास्तव (पोस्ट मास्टर जनरल) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर सभी को सम्मानित भी किया।