- 24 मार्च को भांजे व भाई से झगड़े के दौरान पांच साल के बेटे को उठाकर पटक दिया था
- चार दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद फ्राइडे रात मासूम ने तोड़ा दम, पिता पर रिपोर्ट
बरेली। संपत्ति विवाद के चलते भाई व भांजे से झगड़ा करते वक्त एक व्यक्ति ने अपना सारा गुस्से अपने पांच साल के बेटे पर उतार दिया। व्यक्ति ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिसके उसकी हालत गंभीर हो गई थी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चार दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद फ्राइडे रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं मृतक मासूम की मां की शिकायत पर पिता के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।
मासूम हुआ गुस्से का शिकार
बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला बालजती की रहने वाली रीना ने बताया कि उनकी शादी इलाके में ही मदीने शाह की मजार के पास रहने वाले नसीम से हुई थी, जिनसे उन्हें पांच साल का एक बेटा हुसैन भी था। बताया कि संपत्ति को लेकर पति का उनके भाई व भांजे से विवाद चल रहा है। अक्सर झगड़ा और मारपीट भी होती है। रीना के मुताबिक 24 मार्च को भी दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। इसी बीच नसीम ने झूंझलाहट में बेटे हुसैन को पकड़ा और उठाकर जमीन से पटक दिया। इसके बाद हुसैन बेहोश हो गया। परिवार में हड़कंप मचने के बाद तुरंत हुसैन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन फ्राइडे रात उसकी मौत हो गई।
बोला। तू भी मांगेगा हिस्सा
रीना ने बताया कि पैतृक संपत्ति में नसीम के भाई व भांजा हिस्सा मांगते थे। इसके चलते ही अक्सर झगड़ा होता था। घटना के दिन भी झगड़ा होने के बाद नसीम ने हुसैन को गुस्से में पकड़ लिया और बोला कि तू भी बड़ा होकर मुझसे हिस्सा मांगेगा। इतना कहते हुए नसीम ने उसे उठाया और जमीन पर पटक दिया। रीना के बताया कि पिता के हिस्सेदारी के सवाल पर मासूम हुसैन ने हां में जवाब दे दिया था। जिससे नसीम बौखला गया और हुसैन को टांगों से पकड़कर हवा में उछाला और फिर पटक दिया।
कई हड्डियां टूटीं, सिर में गहरी चोट
मासूम की मौत के बाद शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद नसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मासूम के शरीर की कई हडड्यिां टूट गई थीं। इसके साथ ही सिर में भी गहरी चोट आई थी। जिसके कारण वह ठीक नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई।