-विरोध करने पर किया बेघर, अब दर-दर भटक ढूंढ रही सगे माता-पिता
- गोद ली बेटी ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से शिकायत
बरेली। अपने ही अपनों की आबरू के दुश्मन बन जाएं तो फिर किस पर भरोसा किया जाए। ऐसा ही एम मामला वेडनसडे को एसएसपी ऑफिस में सामने आया। पत्नी को तलाक देने के बाद गोद ली बेटी के साथ उसका मुंह बोला पिता हैवानियत करने की कोशिश करने लगा। अब बालिग होने जा रही बेटी ने मुंह बोले पिता की इन हरकतों का विरोध किया तो उसे मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न भी झेलना पड़ा। इतने पर भी व्यक्ति का मन नहीं भरा तो पीडि़ता को पीटकर घर से निकाल दिया। कहीं मदद न मिलने पर पीडि़त अपनी तलाकशुदा मुंह बोली मां के पास पहुंची तो उन्होंने भी मामले में समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। अब परेशान होकर पीडि़ता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। इस पर उन्होंने मीरगंज पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
तीन साल की उम्र में लिया था गोद
अपनी मुंह बोली तलाकशुदा मां के साथ ट्यूजडे को एसएसपी ऑफिस पहुंची 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि साल 2007 में उसे तीन साल की उम्र में मीरगंज के रहने वाले दंपति ने गोद लिया था। कुछ समय तक तो सब ठीक चलता रहा, लेकिन तीन साल पहले पिता ने उनकी मां को तलाक देकर घर से निकाल दिया था। इसके बाद पिता उसे भी शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। घर में नौकरानी बनाकर रखते थे और विरोध करने पर बेघर करने की भी धमकी देते थे।
तलाक के बाद रखने लगे बुरी नजर
पीडि़त ने अपने मुंह बोले पिता पर आरोप लगाया कि मां से तलाक के बाद उनके बर्ताव में काफी फर्क आ गया था। उसके मुताबिक कुछ समय पहले पिता उस पर गलत नजर रखने लगे। अक्सर अकेला पाकर उसे अभद्र बातें करने के साथ ही अश्लील हरकतें भी करते थे। बताया कि उसे बुरी तरह पीटा भी जाता था। उसने बताया कि विरोध करने के चलते आरोपी पिता ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया और साथ ही दोबारा वहां लौटने पर जान से मारने की भी धमकी दी। इसमें परिवार के अन्य लोगों की भी मिलीभगत है।
सगे माता-पिता को तलाश रही
पीडि़ता ने बताया कि घर से निकाले जाने के बाद वह अपनी मुंह बोली तलाकशुदा मां के घर पहुंची। अन्य किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। उनकी मां ने भी पिता को समझाने की कोशिश की लेकिन उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उसने बताया कि उसे अपने असली माता-पिता का नाम तो पता है, लेकिन उनका पता नहीं जानती। अब वह अपने सगे माता-पिता की तलाश कर रही है। उसने एसएसपी से भी मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उसे इंसाफ दिलाने के साथ-साथ पुलिस उसके माता-पिता को ढूंढने में भी उसकी मदद करे।