-गर्वनर सुईट में ठहरेंगे सीएम, हॉल बेडरूम का हो रहा रेनोवेशन

-दीवारों पर नया पेंट, सीलींग फॉल और नई टाइल्स लगवाने की तैयारी

BAREILLY: लंबी छुट्टियों के बाद अचानक ही सरकारी विभागों की सुस्त मशीनरी में हरकत होने लगी है। कर्मचारी-बाबू फाइलों की खोजबीन में पसीना बहा रहे हैं और अधिकारी मीटिंग व साइट पर दौरे को लेकर बिजी है। छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। सीएम अखिलेश यादव के क्7 अक्टूबर को बरेली दौरे से सभी विभागों में एक करंट सा दौड़ गया है। विभागों की ऐसी कसरत का नजारा सर्किट हाउस में देखने को मिल रहा है। क्7 अक्टूबर को दौरे पर आ रहे सीएम एक रात सर्किट हॉउस में ठहरेंगे। ऐसे में सर्किट हॉउस को बाहर से लेकर अंदर तक सजाने और संवारने की कवायद शुरू हो गई है।

गर्वनर सुईट में ठहरेंगे सीएम

सर्किट हॉउस में सीएम के ठहरने की व्यवस्था गर्वनर सुईट में की जाएगी। इसे लेकर गर्वनर सुईट में जरूरी रेनोवेशन का काम शुरू हो गया है। गर्वनर सुईट में एक मीटिंग हॉल, एक बेडरूम, डिनर रूम और अटैच्ड बाथरूम सेट है। स्टाफ ने बताया कि मीटिंग हॉल की दीवारों व खिड़की-दरवाजों पर नया पेंट किया जाना है, वहीं पर्दे भी मैचिंग पेंट के मुताबिक लिए जाने हैं।

संवरेगा सीएम का बेडरूम

गर्वनर सुईट के बेडरूम का हाल मीटिंग हॉल के मुकाबले ज्यादा बदहाल है। यहां दीवारों पर कहीं कहीं पुराना पेंट उखड़ रहा है। बेडरूम का लगभग ओवरऑल रेनोवेशन किया जाएगा। दीवारों व खिड़की दरवाजों पर नया पेंट होगा। वहीं फर्श पर लगी टाइल्स या तो चेंज होंगी या उन्हें कवर किया जाएगा। फर्श से 8 फीट की ऊंचाई तक पूरी दीवार पर एल्को पैनल से सजावट की जाएगी। वहीं छत पर सीलिंग फॉल से खामियों को ढका जाएगा। इसके अलावा छत पर नए पंखे व झूमर लगने की भी योजना है।

टीम ने किया इंस्पेक्शन

सर्किट हॉउस में रेनोवेशन के लिए जिम्मेदार संस्थाएं समय पर सभी काम कराने को लेकर कमर कसी हैं। वेडनसडे को पीडब्ल्यूडी की टीम ने सर्किट हॉउस का दौरा किया। टीम ने मीटिंग हॉल से लेकर बाथरूम तक में बदलाव किए जाने लायक चीजें परखी।

कमरा नं। ब् में भी तैयारी

सीएम के साथ आने वाले खास लोगों के लिए सर्किट हॉउस के कमरा नं। ब् में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। यहां एक छोटी मीटिंग रूम व एक हॉल कम बेडरूम है, जिसमें अटैच्ड बाथरूम सेट है। इस कमरे की दीवारों पर भी पेंट किए जाने और परदे बदले जाने की कवायद चल रही है। साथ ही अटैच्ड बाथरूम के फ्लोर पर लगे मार्बल को साफ किया जाना है। इसके अलावा सर्किट हाउस की बाहरी दीवारों पर रंग रोगन कर उन्हें चमका दिया गया है।

ठहर चुके हैं कई पीएम

बरेली के इस सर्किट हॉउस का इतिहास देश की नामी गिरामी राजनीतिक हस्तियों से जुड़ा हुआ है। सर्किट हॉउस के पुराने स्टाफ मेंबर्स ने बताया कि देश के कई पीएम यहां एक रात के मेहमान बन चुके हैं। स्टाफ ने बताया कि देश के पूर्व पीएम चंद्रशेखर , पीवी नरसिम्हा राव और राजीव गांधी भी ठहर चुके हैं। वहीं क्7 अक्टूबर को आ रहे सीएम वर्ष ख्0क्ख् में यूपी का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बरेली आए थे और सर्किट हॉउस में एक रात ठहरे थे।