'भगवान भास्कर' की अराधना में जले दीप
छठ घाट पर व्रतियों ने अस्त होते सूर्य को दिया अर्घ्य
मेले सा बना माहौल
सिटी में विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा की गई। इनमें छपरा कॉलोनी, शिव-पार्वती मंदिर आलोक नगर, लोको कॉलोनी, तपेश्वरनाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, इज्जतरनगर, एअरफोर्स, रामगंगा सहित कई जगहों पर बड़ी संख्या में व्रतियों ने सूर्य को अघ्र्य दिया। छठ पूजा के लिए सिटी के मंदिरों में मंडे दोपहर से ही व्रतियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। व्रती पूजा की सामग्री लेकर मंदिर पहुंचे। इसके बाद यहां भजन-कीर्तन का कार्यक्रम हुआ। व्रतियों ने घाट पर पूजा की और नदी में खड़े होकर अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य दिया। सूर्य को अघ्र्य देने के लिए देखते ही देखते छठ घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। घाट पर बिल्कुल मेले सा माहौल बन गया था। व्रतियों के साथ परिवार के सभी मेंबर्स ने भी अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर नमन किया। वहीं लेडीज ने इसके बाद एक दूसरे को सिंदूर भी लगाया।
घरों में भी हुई पूजा
अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने अपने-अपने घरों में भी पूजा की। पूजा के बाद व्रतियों ने रात भर जागकर भजन आदि गाकर 'भगवान दीनानाथ' की अराधना की। ट्यूजडे सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा। इसके बाद ही व्रती प्रसाद लेकर व्रत खोलेंगे।
पूजा के बाद लेडीज ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया
छठ घाट से वापस लौटकर व्रतियों ने घर में पूजा व भजन किया