- दो दिवसीय कैरम और चेस प्रतियोगिता को हुआ समापन
- विजयी रहे खिलाडि़यों को किया गया पुरस्कृत
BAREILLY:
यूपी पावर सेक्टर की ब्क् वीं अंतरक्षेत्रीय कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का समापन मंडे को हो गया। विद्युत निरीक्षण भवन में चल रही दो दिवसीय प्रतियोगिता में एक दूसरे को मात देने के लिए खिलाड़ी कोई भी मौका मिस नहीं किए। चेस में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के खिलाडि़यों का खेल देखते ही बना। इस टीम के सभी खिलाडि़यों ने अपना बेस्ट देकर टीम को फर्स्ट प्राइज दिलाने में कामयाब रहे। वहीं मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की टीम सेकेंड और पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की टीम थर्ड पोजिशन पर रही।
ओपन सिंगल कैरम में
ओपन सिंगल कैरम प्रतियोगिता में खिलाडि़यों का जोश देखते ही बना। हरदुआगंज के अंशुल सक्सेना ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। मैच के दौरान इनकी उंगलियों के जादू देखते ही बना। स्ट्राइक के जरिए कैरम क्वॉइंस पर कब्जा जमाकर मैच अपने नाम कर लिया। कैरम में अंशुल का दबदबा अंत तक बना रहा। जिसकी वजह से इन्होंने फर्स्ट पोजिशन हासिल किया। वहीं सेकेंड नंबर पर पश्चिमांचल के सुमित त्यागी और थर्ड नंबर पर इजहार हुसैन रहे।
किया गया पुरस्कृत
प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजयी रहे खिलाडि़यों को बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर एनसी अग्रवाल ने पुरस्कार भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में सेलेक्ट हुए खिलाडि़यों को आगामी होने वाले ऑल इंडिया कैरम व चेस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुजरात भेजा जाएगा। यही खिलाड़ी आल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स मीट के अतिरिक्त ऑल इंडिया ओपन टूर्नामेंट में भी पार्टिसिपेट करेंगे। प्रतियोगिता समापन समारोह के मौके पर शक्ति भवन लखनऊ के चीफ स्पोर्ट्स ऑफिसर संजीव कपूर, स्पोर्ट्स ऑफिसर राघवेंद्र मिश्रा, एसई एचपी गुप्ता, टूर्नामेंट आयोजन समिति के सेक्रेटरी एक्सईएन पीए मोगा, प्रतियोगिता के संयोजक राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।