- मोहलत मांग अभियान से पहले ही व्यापारियों ने दुकानें की बंद
- बंद दुकानों पर चस्पा हुआ नोटिस दुकान खोलें नहीं तो कटेंगे कनेक्शन
BAREILLY:
एक दिन की मोहलत मांगने के बाद बड़ा बाजार में बिजली विभाग ने फ्राइडे को जब अभियान दोबारा शुरू किया तो, व्यापारी अभियान के विरोध में एक बार फिर खड़े हो गए। व्यापारियों ने सुबह से ही दुकानों का शटर डाउन कर रखा। हालांकि, भारी पुलिस बल के साथ पहुंची बिजली विभाग की चेकिंग टीम के सामने व्यापारियों की दाल नहीं गली। बावजूद इसके व्यापारी दबाव बनाने के लिए भारी संख्या में डटे रहे और बिल जमा करने की और मोहलत मांग रहे थे। चेकिंग टीम ने सिफारिशों को नजरअंदाज करते हुए बंद दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही, यह भी फरमान सुनाया कि अगले दिन यदि दुकानें नहीं खुलीं तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
दुकानों का शटर डाउन
व्यापरियों ने चोरी छिपाने के डर से फ्राइडे को दुकानें बंद कर रखी थीं। बड़ा बाजार मेन रोड पर ही नहीं गलियों में भी दुकानें बंद थीं। यह पहला मौका नहीं है जब बड़ा बाजार के व्यापारियों बिजली चेकिंग अभियान का विरोध किया है। हर बार उनका यही रवैया होता है। लेकिन इस बार बिजली विभाग कोई भी रियायत बरतने के मूड में नहीं दिख रहा है। बिजली विभाग ने एक दिन का मौका देते हुए करीब भ्0 दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया है। यदि, सैटरडे को ये दुकानें नहीं खुलती है तो, इनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
व्यापारियों में मची खलबली
नोटिस चस्पा होते देख व्यापारियों के होश उड़ने लगे। फिर एक-एक करके व्यापारी दर्जनों की संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। व्यापारियों ने अधिकारियों के समक्ष फिर वही पुराना पैंतरा बिजली विभाग के सामने फेंकना शुरू कर दिया। हालांकि, चेकिंग टीम पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जेई पवन चंद्रा को व्यापारी नेता ताजीम शमसी ने फोन कर पंद्रह दिन की और मोहलत देने को कहा। उन्होंने यहां तक कहा कि सभी बकाएदारों की लिस्ट सौंप दें, वह खुद बिजली बिल जमा करवा देंगे। जेई पवन चंद्रा ने दो टूक शब्दों में कोई भी रियायत देने से मना कर दिया।
तो तीन महीने का दोगुना बिल देकर बच जाएंगे
बिजली विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा है कि वह कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो अपनी गलती लिखित तौर पर स्वीकार कर लें। फिर उनसे साल भर का बिल असेस्मेंट कर वसूल नहीं किया जाएगा। गलती स्वीकार करने वाले कंज्यूमर्स को तीन माह का दोगुना बिल जमा करने पर राहत मिल जाएगी। यह भी स्पष्ट किया है कि सिर्फ बड़ा बाजार में ही पूरे एक वीक तक पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
मौके की हुई रिकॉर्डिग
सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान की बिजली विभाग ने वीडियो रिकॉर्डिग भी करायी। अभियान की हर एक्टिविटी को कैमरे में कैद
किया गया है। यहीं नहीं उपद्रवियों पर कंट्रोल करने के उद्देश्य से पुलिस फोर्स मुस्तैद दिखी। पिछले कई सालों की स्थिति को देखते हुए बिजली विभाग ने पीएससी भी बुला रखी थी।