- बरेली जोन में 441 कनेक्शनों की हुई जांच

- 2 लाख रुपए से अधिक का वसूला गया जुर्माना

BAREILLY: बिजली विभाग द्वारा ट्यूजडे को मढ़ीनाथ, चौपुला, कालीबाड़ी, संजय नगर सहित सिटी के विभिन्न एरिया में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग होते देख कई लोग शटर गिराकर गायब हो लिए। विभाग द्वारा सिटी में चेकिंग के लिए म् टीमें लगायी गयी थी। सिटी सहित पूरे बरेली जोन की बात करें तो टोटल ब्ब्क् घरों, गोदाम, शॉप्स में लगे मीटर्स और कनेक्शन की जांच की गई। सिटी में क्क्ख् कनेक्शन जबकि डिस्ट्रिक्ट में ख्ख्म् कनेक्शन की जांच किया गया।

कई पकड़े गए

चेकिंग के दौरान टीम को कई कनेक्शन में खामियां पायी गई। एक कंज्यूमर्स ने जहां बिना पोल से डायरेक्ट कनेक्शन जोड़ रखा था। वहीं 8 कनेक्शन बिना मीटर के पाए गए। और 7 कनेक्शन इल्लीगल तरीके से इस्तेमाल करते हुए कंज्यूमर्स रंगे हाथ पकड़े गए। भ्क् घरों में मीटर स्लो चलते हुए पाए गए। जांच के दौरान इल्लीगल तरीके से पकड़े गए लोगों ने विभाग ने करीब ख् लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया।

आज यहां चलेगा अभियान

वेडनसडे को फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड तीनों डिविजन के एक-एक फीडर क्षेत्र से जुड़े एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वेडनसडे को मढ़ीनाथ, सुभाषनगर, सिटी-म्, बरेली-ख् और कालीबाड़ी में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।