- नाबालिगों ने ईनाम पाने के लिए कई बार ठगों के खाते में जमा किए 15 हजार रुपए

BAREILLY:

लॉटरी के नाम पर ठगी करने वालों पर सख्त एक्शन न होने की वजह से उनके हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं। ठगों के मकड़जाल में फंसने का फिर से एक मामला कोतवाली पहुंचा, जिसमें ठगों ने लकी ड्रॉ के फ्.8भ् हजार रुपए का लालच देकर नाबालिग यश जौहरी से दो किश्तों में करीब क्भ् हजार रुपए खातों में जमा करवा लिए। रकम जमा करने के बाद जब उसने लकी ड्रॉ का ईनाम देने की बात कही तो ठगों ने ट्रांजेक्शन टैक्स के नाम पर फिर से क्0 हजार से ज्यादा की राशि जमा करने को कहा, जिस पर यश ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ लकी ड्रॉ के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया।

लकी ड्रॉ का झांसा

हाई स्कूल में पढ़ने वाले चौपुला निवासी क्म् वर्षीय यश जौहरी को करीब दो माह पूर्व लकी ड्रॉ के फ्.8भ् लाख रुपए जीतने का कॉल आया। बातचीत के दौरान उसे पता नहीं चला कि वह ठगी का शिकार हो रहा है। कॉल करने वाले ने यश से लकी ड्रॉ की राशि हासिल करने के लिए क्0 हजार रकम जमा करने को कहा। जिस पर उसने परिवार से बहाने से कुछ रुपए और कुछ दोस्तों से उधार लेकर बताए गए खाते में जमा कर दिए। इसके बाद फिर से उसे ट्रांजेक्शन के लिए भ् हजार जमा करने को कहा गया। उसने जमा कर दिया। लेकिन तीसरी बार जब कॉल आया तो उसने जीत की राशि देने के लिए कहा। जिस पर ठगों ने उसे फिर से क्0 हजार जमा करने को कहा तो उसे संदेह हुआ। और जल्दी ही जमा करने की बात कहकर वह पुलिस से मदद लेने पहुंचा हुआ। लेकिन ठगों ने फोन स्विच ऑफ कर लिया।