BAREILLY: ट्यूजडे को एक तरफ जहां शहर में बवाल हुआ, वहीं शाम के वक्त यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की। वीडियो कांफ्रेसिंग में सभी को निर्देश दिए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर बनाई जाए। वीडियो कांफ्रेसिंग में पहले से क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बताते हुए अधिकारियों को टैंपो बरकरार रखने के लिए कहा। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे छोटी सी छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए एक्शन लें। खुराफातियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें। आगामी पंचायती चुनावों को देखते हुए अभी से गांव-गांव मीटिंग कर ली जाएं। उन्होंने महिला अपराधों और चैन स्नैचिंग की वारदातों पर भी लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए। महिला प्रदेश में बिना डरे ज्वेलरी पहनकर निकल सकें। वीडियो कांफ्रेसिंग में प्रमुख सचिव देवाशीश पांडा, डीजीपी एके जैन, व अन्य मौजूद रहे। बरेली से वीडियो कांफ्रेंसिंग में आईजी विजय सिंह मीना, कमिश्नर प्रमांशु, डीआईजी आरकेएस राठौर, डीएम गौरव दयाल और एसएसपी मौजूद रहे।