- आज रामगंगा घाट में देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालु करेंगे सूर्य स्नान

BAREILLY: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामगंगा घाट पर सजे चौबारी मेला में ट्यूजडे को समितियों की ओर से घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं को ठहरने व अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया। वहीं जिला प्रशासन कैंप कार्यालय पर सामाजिक सरोकारों से परिपूर्ण नाटक खेले गए। दूसरी ओर अन्य समितियों की ओर से स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वेडनसडे को सूर्योदय के साथ ही एकादशी पूर्णिमा का स्नान शुरू हो जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से घाटों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल व किसी अनहोनी के मद्देनजर तैराक भी मौजूद रहेंगे।

सामाजिक सरोकारों का संदेश

चौबारी मेले में उप्र। कौमी सद्भावना समिति की ओर से लगाए गए कैंप में प्राथमिक चिकित्सा, यातायात नियंत्रण एवं खोया-पाया कैंपों पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। इस मौके पर एसोसिएशन के स्वयंसेवकों ने घाट पर रहकर लोगों को गहरे पानी से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही जिला हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की ओर से लगाए गए समाज सेवा कैंप क्08 श्रद्धालुओं को विश्राम हेतु पंडाल उपलब्ध कराए गए। कैंपों की सुरक्षा के लिए स्वयं सेवक, रोवर, रेंजर समेत पीआरडी के जवानों को लगाया गया है। दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट कल्चरल एसोसिएशन की ओर से स्वच्छता, पॉलीथीन विरोध व क्लीन बरेली ग्रीन बरेली के नाम रहा। इस मौके पर कर्मचारी कल्याण परिषद की ओर से ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए 'हम होंगे कामयाब' का मंचन किया गया। इसी क्रम में जवाहर सांस्कृतिक दल द्वारा 'गंदगी भगाने वाली मशीन' का मंचन किया गया।