- रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ज्वलंत मुद्दों हुए सेमिनार

BAREILLY: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामगंगा घाट पर सजे चौबारी मेला मंडे को कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रहा। इस मौके पर मेले में भारी संख्या में दर्शकों का हुजूम उमड़ा जहां विभिन्न सामानों के स्टॉल्स पर लोगों ने अपने मनपसंद सामानों की खरीददारी की। तो दूसरी ओर पशुओं की खरीद फरोख्त के बाजार में भी चहल-पहल रही। हेल्थ कैंप, साई संध्या, सेमिनार प्रोग्राम व अन्य कार्यक्रमों से मेला गुलजार रहा। मेले के दौरान लगाए गए 9 दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट कैंप का इनॉग्रेशन जिला स्काउट कमिश्नर भूपेंद्र नाथ वर्मा ने किया।

कलाकारों ने बांधा समां

चौबारी मेले में उप्र। कौमी सद्भावना समिति की ओर से साई संध्या व राष्ट्रीय एकता पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गए। समिति के प्रदेश महासचिव कुंवर तुषार चंद्रा ने बताया कि इस मौके पर वरिष्ठ कलाकार महफूज कमाल के निर्देश में पूजा शर्मा, रेनू रानी, विनोद कुमार ने बेहतरीन तराने पेश किए। साथ ही अतिथियों व कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। दूसरी ओर ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की ओर से भजन, गीत और अ‌र्द्धशास्त्रीय गीत प्रस्तुतीकरण और प्रदूषण निवारण गोष्ठी आयोजित हुई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी पालीवाल, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू व अन्य लोग मौजूद रहे।

सेमिनार का चला दौर

चौबारी मेले के दूसरे दिन विभिन्न समितियों की ओर से कई ज्वलंत विषयों पर सेमिनार आयोजित किए गए। इसमें रियल फॉर कल्चरल एजूकेशनल वेलफेयर सोसायटी की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम इनॉग्रेशन फन सिटी के निदेशक अनिल अग्रवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी जेसी पालीवाल ने की। आतंकवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद देश की प्रगति में बाधक विषय पर गोष्ठी में इन कुरीतियों को खत्म करने के लिए सभी को एकजुट होने की अपील की। दूसरी ओर मां गंगा वेलफेयर सोसायटी की ओर से मां गंगा बचाओ देश बचाओ विषय पर सेमिनार आयोजित हुआ। इस मौके पर कमेटी संस्थापक डॉ। ओएन अग्रवाल व अध्यक्ष रजनीश सक्सेना ने बरेली के बाशिंदों से रामगंगा के जल को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए स्वेच्छा से सभी को आगे आने की अपील की।