330 साडिय़ां ले गए चोर

सलीम, बर्फखाना सैदपुर हाकिंस थाना इज्जतनगर के रहने वाले हैं। उनकी साडिय़ों की शॉप है। सलीम साडिय़ों के थोक व्यापारी हैं। सलीम के भाई इमरान के मुताबिक फ्राइडे शाम सात बजे वो अपनी शॉप को बंद करके घर आ गए थे। सैटरडे सुबह जब उनका भांजा सोनू शॉप खोलने गया तो शॉप के शटर के ताले टूटे हुए थे। सूचना पर इमरान भी मौके पर पहुंच गए। इमरान ने बताया कि शॉप से 330 साडिय़ां, 5 हजार नगद गायब थे। चोर दुकान पर सभी सामान चुराकर ले गये थे। उन्होंने चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बढ़ती चोरी की वारदातें और सुस्त पुलिस

26 अगस्त

-चोरों ने सुभाषनगर थाना क्षेत्र के एक घर से चार मोबाइल, दो पर्स से लगभग 2700 रुपए नगद, एटीएम और जरुरी कागजात पर हाथ साफ किया।

-प्रेमनगर में टीचर की कार का शीशा तोड़कर नगदी व जरूरी कागजात चोरी।

-सुभाषनगर में घर से नगदी व मोबाइल चोरी।

24 अगस्त

चोरों ने थाना हाफिजगंज निवासी मंसूर की इज्ज्तनगर स्थित नूरी ज्वैलर्स नाम की शॉप में चोरी की।

-चोरों ने गांधीनगर थाना प्रेमनगर निवासी पेशे से एडवोकेट संजय सक्सेना के शहदाना स्थित चैंबर से एक कंप्यूटर और नगद 12 सौ रुपए चोरी कर ली।

-चोरों ने एडवोकेट के चैंबर के नीचे स्थित एक पान शॉप से गल्ले में रखे 10 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया।

7 अगस्त

-बारादरी थाना क्षेत्र में चोरों ने बड़ी सफाई के साथ एक बाइक उड़ा ली।

-सुभाषनगर में एक मोबाइल शॉप में चोर दुकान का ताले तोड़कर 15400 रुपए नगद, दस मोबाइल सेट और अन्य कीमती सामान को चुरा लिया।

-इज्जतनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े रेलवे कॉलोनी निवासी श्याम शरण के घर से लाखों की नकदी व ज्वैलर्स से हाथ साफ कर दिया।

-कफ्र्यू के मौके पर चोरों ने बारादरी थानाक्षेत्र में लगे एसबीआई के एटीएम में सेंध लगाकर उसके सीपीयू पर हाथ साफ कर दिया था।

 

दो चोरी के मामले दर्ज

काफी समय पहले दो अलग-अलग एरिया में चोरी की वारदात हुई। इसकी रिपोर्ट पीडि़तों ने पुलिस को दे दी थी लेकिन पुलिस ने दोनों पीडि़तों की कंप्लेन पर सैटरडे को कार्रवाई करते हुए मामले को दर्ज किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

एल्टीनेटर गायब मिला

नाहिद अली खां पीलीभीत बाईपास स्थित फाइक इंक्लेव के निवासी हैं। उनकी इज्जतनगर स्थित चावड़ गांव में नमकीन की फैक्ट्री है, जो लगभग 2 साल से बंद है। नाहिद के मुताबिक फैक्ट्री की सिक्योरिटी का जिम्मा चौकीदार तेजपाल पर है। नाहिद ने बताया कि बीती 6 अगस्त को  तेजपाल ने उन्हें फैक्ट्री में चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्हें फैक्ट्री से 35 किलोवाट के जनरेटर का एल्टीनेटर गायब मिला। चोरों ने गोदाम के ताले तोड़कर स्क्रेब को भी चुरा लिया था। सैटरडे को पुलिस ने उनकी कंप्लेन पर मामले को दर्ज कर लिया।

लैपटॉप चोरी

दूसरी घटना अरविंद कुमार निवासी बृजलोक कॉलोनी थाना प्रेमनगर के साथ हुई। किसी युवक ने उनकी कार से लैपटॉप चोरी कर लिया। उन्होंने पुलिस को दी कंप्लेन में 15-16 साल के लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस जांच में जुटी है।