प्लेयर्स की जागी उम्मीदें

अंडर 19 फाइनल मैच में इंडियन क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस से बरेली के युवा क्रिकेटर काफी उत्साहित है। क्रिकेट प्लेयर्स का मानना है कि पहले इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने की बात भी काफी मुश्किल लगती थी लेकिन अब स्थिति काफी बदली है। बरेली में भी टैलेंट की कमी नहीं है। ऐसे कई टैलेंटेड प्लेयर्स हैं जो यूपी क्रिकेट टीम में खेल रहे हैं। यूपी की ओर से दिसम्बर 2011 में मुम्बई में ऑर्गनाइज नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑल राउंडर नितेश भारद्वाज पूरे सिरीज के दौरान थर्ड पोजिशन पर रहे थे। यहां नितेश भारद्वाज ने तीन मैच में 7 विकेट तो लिए ही, 2 पारियों में नाबाद 51 रन भी बनाए थे। कुछ माह पूर्व बरेली के बैट्समैन अनिल गिरी और बॉलर सचिन शर्मा का यूपी क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। सचिन शर्मा जहां अंडर 17 खेल चुका है, वहीं सेलेक्शन अंडर 19 में भी हो चुका है। इसके अलावा यूपी क्रिकेट टीम में सेलेक्शन नहीं होने पर फिलहाल अनुज शर्मा बंगाल की ओर से अंडर 25 में खेल रहे हैं।

टैलेंट की कमी नहीं

बरेली में क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी यहां प्लेयर्स को कोई खास सुविधाएं नहीं मिल रही है। क्रिकेट कोच ओपी कोहली को पूरी उम्मीद है कि एक न एक दिन बरेली के क्रिकेट प्लेयर अपनी पहचान नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बनाएंगे। उनका  कहना है कि यूपी में टैलेंट की कमी नहीं है। रैना, तन्मय श्रीवास्तव, कैफ जैसे कई प्लेयर अपनी पहचान बना चुके हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि बरेली के भी प्लेयर अपने टैलेंट के दम पर इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल हो कर रहेंगे।

अस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर हराना अंडर 19 इंडियन टीम के लिए प्लस प्वॉइंट है। आज के युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है। उम्मीद है कि बरेली के भी क्रिकेट प्लेयर अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाएंगे।

- ओपी कोहली, कोच क्रिकेट टीम, बरेली

मैं भी वीरेंद्र सहवाग की तरह अपनी पहचान बनाना चाहता हूं। जिस तरह से युवाओं को टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है, उसे देखकर हम लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई है।

- अनिल गंगवार, क्रिकेट प्लेयर

इंडिया की यह अच्छी जीत रही। लगातार दो बार अंडर 19 वल्र्ड कप जीतना अपने आप में बड़ी बात है। इंडियन टीम में टैलेंट की कमी नहीं है। संडे को जिस तरह से इंडिया टीम के अंडर 19 के प्लेयर ने परफॉर्मेंस दिखाए वह बेस्ट था।  

- रिंकू शर्मा, क्रिकेट प्लेयर

इंडिया और ऑस्टे्रलिया के बीच मैच देखकर मजा आ गया। अंडर-19 वल्र्ड कप का मैच देखकर साबित हो गया है कि युवा क्रिकेटर्स में टैलेंट की कमी नहीं है।

-अनिल कुमार, क्रिकेट प्लेयर

आज के दौर में जिस तरह से युवा क्रिकेटरों को मौका दिया जा रहा है, उससे उम्मीदें बढ़ गई हैं। युवा प्लेयर अपने दम पर नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना रहे हैं। सुविधाओं की भले ही कमी है, मगर टैलेंट की नहीं है।

-राहुल श्रीवास्तव, क्रिकेट प्लेयर

मैं यूपी टीम से नेशनल क्रिकेट खेल चुका हूं। बरेली की क्रिकेट टीम में टैलेंट की कमी नहीं है.  अंडर-19 वल्र्ड कप जीतना दर्शाता है कि टैलेंट की कमी नहीं है।

-रजत भाटिया, क्रिकेट प्लेयर

मैंने स्टेट लेवल पर मैच खेले हैं। जिस तरह से हम लोगों को ओपी कोहली सर ट्रेनिंग दे रहे हैं, उम्मीद है कि चांस जरूर मिलेगा। बरेली के क्रिकेट प्लेयर्स में टैलेंट की कमी नहीं है। जिस तरह से आईपीएल और रणजी टूर्नामेंट हो रहे हैं, युवा क्रिकेटरों को मौका जरूर मिलेगा।

-मोहम्मद नदीम, क्रिकेट प्लेयर