राज्यपाल ने चनेहटी को कैंट बरेली किए जाने की अधिसूचना जारी की

BAREILLY: शहर के चनेहटी स्टेशन को बरेली कैंट किए जाने की कई साल पुरानी मांग कामयाब हो गई है। बरेली जंक्शन से चंद मीटर की दूरी पर बने चनेहटी स्टेशन को बरेली कैंट का नाम दे दिया गया है। ट्यूजडे को राज्यपाल बीएल जोशी ने चनेहटी स्टेशन को बरेली कैंट किए जाने की सूचना जारी की। हालांकि अधिसूचना की तारीख ख्फ् मई की है। जिसके तहत ख्फ् मई से ही चनेहटी स्टेशन का नाम बदलकर बरेली कैंट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। चनेहटी को बरेली कैंट बनाने की मांग ख्00ब् से शुरू हो गई थी। इसमें कैंट बोर्ड ने मार्च ख्00ब् में एनओसी देकर प्रपोजल को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की। जिसके बाद साल ख्008 में डिफेंस मिनिस्ट्री ने भी इस पर मुहर लगा दी थी। मार्च ख्0क्0 में होम मिनिस्ट्री से गाइड मिलने के बाद जुलाई ख्0क्ख् में यूपी गवर्नमेंट ने इसे मंजूरी दी। जिसके बाद ख्0क्फ् में होम मिनिस्ट्री ने भी इस पर हामी भर दी थी।