बरेली (ब्यूरो)। कॅरियर को लेकर अपने विजन को क्लीयर रखें। आपको लाइफ में क्या बनना है और क्या करना चाहते हैं उसको लेकर कोई कंफ्यूजन न रखें उसके लिए अभी से तैयारी में लगे ताकि आपको सफलता मिले। जैसे अगर कोई एनडीए में जाना चाहता है या फिर कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो उसके लिए अभी से तैयार में लग जाए। ये बात मोटिवेशनल स्पीकर अरुणेन्द्र सोनी ने अमृता विश्वविद्यापीठम् और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ से आयोजित कॅरियर पॉथवेज के दौरान आईएमए ऑडिटोरियम में कही। उन्होंने कहा कि अगर खुद की ग्रोथ चाहते हैं तो कंफर्ट जोन से बाहर निकलना जरूरी है। वहीं अमृता विश्वविद्यापीठम् असिस्टेंट मैनेजर पीआर एंड आउटरिच शुभम तोमर ने एआई से रिलेटेड कॅरियर में कौन कौन से कोर्सेस हैं इसकी भी जानकारी दी। एआई सिर्फ साइंस के स्टूडेंट्स तक ही सीमित नहीं है वह हर क्षेत्र के स्टूडेंट्स इसमें कोर्सेस कर सकते हैं।
लैंप लाइटिंग से हुई शुरूआत
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम् की ओर से आयोजित दो दिवसीय कॅरियर पाथवेज सेमिनार की शुरूआत लैंप लाइटिंग से हुई। इस दौरान अमृता विश्वविद्यापीठम् असिस्टेंट मैनेजर पीआर एंड आउटरिच शुभम तोमर, मोटिवेशनल स्पीकर अरुणेन्द्र सोनी और एडिटोरियल हेड हृदेश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे। आईएमए के ऑडिटोरियम में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।
विकल्पों की भरमार
विज्ञान वर्ग के छात्र एमबीबीएस और जेईई के अलावा और भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। विद्यापीठम की ओर से कई अभियान चलाकर मेडिकल और इंजीनियङ्क्षरग में नई से नई तकनीक में कोर्स करने को मार्गदर्शन कर रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेस, बिग डाटा, साइबर सिक्योरिटी, लाक चेन इंजीनियङ्क्षरग, रिगूबल एनर्जी और इंटरनेट ङ्क्षचक जैसे कोर्स कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12वीं के बाद करियर संवारने के लिए विकल्पों की भरमार है। आने वाले समय को ध्यान में रखकर छात्र-छात्राओं को विजुअल और मौखिक रूप से समझाया गया। छात्र-छात्राओं से सवाल भी पूछे, जिसमें बेबाकी से कई छात्रों ने विशेषज्ञों के प्रश्नों के उत्तर दिए। लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करने वाले ही सफलता मिलती हैं। इसके लिए अपनी क्षमता के अनुसार लक्ष्य पाने के लिए मेहनत करनी होगी। आपका अपना विजन क्या है। यह सेट होना चाहिए और बिना थके, लक्ष्य को प्राप्त कीजिए। जीवन में सही समय पर लक्ष्य को प्राप्त करना जरूरी है।
इन स्कूलों के स्टूडेंट््स ने किया पार्टिसिपेट
-बेदी इंटरनेशनल स्कूल
-सेक्रेड हाट्र्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल
-दिल्ली पब्लिक स्कूल
-एसआर इंटरनेशनल स्कूल
-माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल
-सोबतीस पब्लिक स्कूल
-आदर्श पब्लिक स्कूल
-क्रिएथिक्स पब्लिक स्कूल
फस्र्ट शिफ्ट में लकी ड्रॉ के विनर
-अलीना आफताब, सेक्रेड हाट्र्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल
-सादिक अल्वी, बेदी इंटरनेशनल स्कूल
-सहम अग्रवाल, एसआर इंटरनेशनल स्कूल
सेकंड शिफ्ट में लकी ड्रॉ के विनर
-आयुष सागर, माधव राव पब्लिक स्कूल
-सक्षम मित्तल, क्रिएथिक्स पब्लिक स्कूल
-अनुष्का गंगवार, माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल
आज भी होंगे दो सेशन
स्थान-आईएमए भवन ऑडिटोरियम
समय सुबह नौ से 11 बजे तक
दोपहर 11:30 बजे से 1:30 बजे तक
------
ये टिप्स अपनाएं
-कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के बारे में सोंचे
-दुनिया बदल रही है उसके साथ खुद को अपडेट रखें
-खुद को चेक करें ट्रीगर कहां से मिलेगा
-अपनी खुद की कहानी लिखें
-आज आप जो करेंगे उसका खुद पर असर पड़ेगा इसीलिए डिसिप्लेन जरूरी है
-खुद को फिट रखें इससे आपका माइंड भी हेल्दी रहेगा
-आपका लक्ष्य क्लीयर होना चाहिए और उसी ट्रैक पर तैयारी करें
-जो भी आप कर रहे हैं उसमें 100 फीसदी दें तभी सफलता मिलेगी
टीचर्स को मिला सम्मान
-इस दौरान स्कूलों से बच्चों के साथ आए टीचर्स को भी सम्मानित किया गया, तो स्टूडेट्स के लिए लकी ड्रॉ निकाला। वहीं स्पीकर्स ने सही सवालों के आसार देने वाले स्टूडेंट्स को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। स्टूडेंट्स को अमृता विश्वविद्यापीठम्् कैंपस के कोर्सेज, कैंपस और फैकल्टी से जुड़ी वीडियो भी दिखाई गई।