बरेली (ब्यूरो)। आगामी चुनावी बयार से पहले बरेलियंस में कोरोना वायरस के अगेंस्ट हर्ड इम्यूनिटी डेवलप करने की बड़ी तैयारी हो रही है। इसके लिए वैक्सीनेशन के ओवरऑल टारगेट को हर हाल में इसी महीने अचीव करने का चैलेंज लिया गया है। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए 30 नंवबर तक 8.70 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन होना है। वैक्सीनेशन के इस चैलेंजिंग टारगेट को 30 नवंबर तक अचीव करने में अदर डिपार्टमेंट्स भी हेल्थ डिपार्टमेंट की हेल्प करेंगे।

डीएम कराएंगे चैलेंजिंग टारगेट अचीव
डिस्ट्रिक्ट को कोरोना के खतरे से निजात दिलाने के लिए जितने लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट फिक्स किया गया है, उनका वैक्सीनेशन होना जरूरी है। कोरोना का खतरा कम होने पर लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति लापरवाही बढ़ रही है। इससे वैक्सीनेशन के अचीवमेंट में डिस्ट्रिक्ट पिछड़ रहा है। वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए अब डीएम ने सख्त रुख अपनाया है। वह वैक्सीनेशन की नियमित मॉनीटरिंग कर रहे हैं। दिन में पांच बार वह वैक्सीनेशन की समीक्षा कर रहे हैं। यह सिलसिला सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे, 2 बजे, 4 बजे और फिर शाम 6 बजे तक चलता है। इसके बाद रात 8 बजे वह वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ जूम मीटिंग करते हैं। इसमें उस दिन के अचीवमेंट की समीक्षा के साथ ही अगले दिन की कार्ययोजना को निर्धारित किया जाता है। उनकी इस नियमित निगरानी से ही 30 नवंबर तक 8.70 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का चैलेंजिंग टारगेट अचीव हो सकेगा।

ओवरऑल टारगेट में की बढ़ोत्तरी
कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले डिस्ट्रिक्ट में वैक्सीनेशन का ओवरऑल टारगेट निर्धारित किया गया था। तब यह टारगेट 30,38,712 लोगों को वैक्सीनेट करने का था। बाद में लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट के आधार पर टारगेट रिवाइज किया गया। तब इस टारगेट में 1,55,289 की बढ़ोत्तरी हो गई। इससे टारगेट बढ़कर 31,92,201 हो गया। अभी तक इस टारगेट को 73 परसेेंट अचीव किया जा सका है।

इन प्रयासों से अचीव होगा टारगेट
- जिले में होगा क्लस्टर वैक्सीनेशन
- वैक्सीनेशन के लिए चलाए जाएंगे स्प्लिट सेशन
- नियर टू होम वैक्सीनेशन के लिए कराया गया सर्वे, होगा वैक्सीनेशन
- तैयार की गई ब्लाक वाइज मिसिंग बेनिफीशियरीज की लिस्ट, टारगेट भी किया फिक्स
- सेकेंड डोज की ड्यू लिस्ट विद मोबाइल नंबर तैयार कर सभी सेंटर्स को कराई प्रोवाइड
- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सेंटर पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन की सुविधा
- बिना रजिस्ट्रेशन के कहीं भी किसी भी सेंटर पर वैक्सीनेशन की छूट
- गांवों में ग्राम प्रधान अपने स्तर से कराएंगे वैक्सीनेशन, उपलब्ध कराएंगे प्रमाण पत्र
- डीएम की ओर से दूसरे विभागों को भी वैक्सीनेशन में सपोर्ट करने के निर्देश

फैक्ट फाइल
31,92,201 लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट
23,45,636 को अब तक लगी फस्र्ट डोज
8,93,858 को ही अब तक लग सकी सेकेंड डोज
30 नवंबर तक सभी को फस्र्ट डोज लगाने का टारगेट

वर्जन
वैक्सीनेशन के फस्र्ट डोज के ओवरऑल टारगेट को 30 नवंबर तक अचीव करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसके लिए हमें निर्धारित समय में 8.70 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करना है। डीएम के निर्देश पर इसमें अन्य विभाग भी सहयोग करेंगे।
डॉ। आरएन सिंह, डीआईओ