गर्मी के साथ ही चेन स्नेचर्स ने भी दस्तक

सिटी के 8 स्थानों पर होती है सबसे ज्यादा स्नैचिंग

पुलिस ने स्नैचरों पर लगाम कसने के लिए शुरू की तैयारी

BAREILLY: गर्मी ने दस्तक दे दी है। गर्मी से लोगों की नींद तो पहले से ही उड़ने लगी है, लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी की वजह से सिटी की महिलाओं के साथ-साथ पुलिस का भी चैन छिनने वाला है। इस चैन छिनने की वजह होगी चेन। जी हां गर्मियों में चेन स्नैचिंग की वारदातें काफी संख्या में बढ़ जाती हैं। सैटरडे को सुभाषनगर के नेकपुर स्थित ललिता देवी मंदिर में इसकी शुरुआत भी हो गई। आइए बताते हैं कि गर्मी में चेन छिनने की क्या हैं मेन वजह और इसके लिए क्या कर रही है पुलिस

आसानी से दिख जाती है चेन

सर्दी के दिनों में महिलाएं ढेर सारे गर्म कपड़े पहनती हैं। जिसके चलते चेन कपड़ों से ढंक जाती है लेकिन गर्मी के दिनों में ऐसा नहीं होता है। गले में चेन आसानी से दिखती रहती है। इसी का फायदा चेन स्नेचर उठाते हैं। बाइक से घूमने वाले चैन स्नेचर झपट्टा मारकर चेन लेकर फरार हो जाते हैं। पुलिस भी एक दो केस का खुलासा कर पाती है। चैन के साथ-साथ बदमाशों की कुंडल पर भी नजर रहती है। गर्मी में दिन भी काफी बड़े होते हैं। ज्यादातर शाम के वक्त ही वारदात को अंजाम दिया जाता है। इसके अलावा मंदिर और मार्केट जाने वाली महिलाओं को भी चैन स्नेचर टारगेट करते हैं।

पीछा करने वाले पर करते हैं हमला

गर्मी के दिनों में चैन स्नेचर बाइक, पैदल और रिक्शा पर जाने वाली महिलाओं को निशाना बनाते हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि चेन छीनने के बाद उनका कोई पीछा करने वाला नहीं होता है। यदि बाइक पर भी महिला जाती हैं तो जब तक बाइक चलाने वाला कुछ समझ पाता है तब तक काफी देर हो जाती है। यही नहीं यदि कोई पीछा भी करता है तो स्नेचर उस पर जानलेवा हमला करने से भी बाज नहीं आते हैं।

8 प्वाइंट पर होती हैं सबसे ज्यादा स्नेचिंग

पुलिस के अभी तक के रिकार्ड के अनुसार सिटी के 8 स्थानों पर सबसे ज्यादा चैन स्नेचिंग की वारदातें होती हैं। पुलिस ने इन आठ स्थानों को चिह्नित कर स्नेचिंग की वारदात पर लगाम लगाने की प्लानिंग कर ली है। सिटी में सबसे ज्यादा चैन स्नेचिंग प्रेमनगर एरिया में होती हैं। पुलिस ने जिन आठ स्थानों को चिह्नित किया है उनमें धर्मकांटा, डीडीपुरम, डेलापीर, शील चौराहा, स्टेशन रोड, अयूब खां चौराहा, चौपुला, पीलीभीत बाइपास है। ये सभी स्थान बारादरी, प्रेमनगर और कोतवाली एरिया में आते हैं।

चलाया जाएगा अभियान

चैन स्नेचिंग को रोकने के लिए इन स्थानों पर एक साथ शाम के वक्त बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा सरप्राइज चेकिंग भी की जाएगी। पहले से पकड़े गए चैन स्नेचरों का वैरीफिकेशन कराया जाएगा। सभी घटनाओं को भी लिखा जाएगा । चौकी इंचार्ज और चीता की जिम्मेदारी भी फिक्स की जाएगी। ट्रिपल राइडिंग और एक साथ चलने वाली दो बाइक पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।

गर्मी के दिनों में चैन स्नेचिंग की वारदातें बढ़ती हैं। चैन स्नेचिंग की वारदातों के लिए कुछ प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

राजीव मल्होत्रा, एसपी िसटी बरेली

----------------------

मंदिर में महिला का मंगलसूत्र उड़ाया

सुभाषनगर के ललिता देवी मंदिर में शारदा देवी की महिलाओं ने ही भीड़ का फायदा उठाकर मंगल सूत्र स्नेच कर लिया। शारदा देवी, बिहारीपुर कसगरान की रहने वाली हैं। उनके पति देवेंद्र कुमार कश्यप कचहरी की हवालात में फोर्थ क्लास इम्प्लाई हैं। वह अपने बेटे मोहित और बहू स्वाति के साथ मंदिर गई थीं। मंदिर में काफी भीड़ थी। इस दौरान किसी ने उनक ा मंगलसूत्र गले से निकाल लिया।