- बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपित

- सुबह सवा सात बजे की घटना, काली पल्सर पर सवार थे दोनों आरोपित

बरेली : प्रेमनगर में बाइकर्स गिरोह सक्रिय है। आए दिन गिरोह लूट की वारदात को अंजाम दे रहा है। पर्स व मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब रहे बदमाशों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया कि सुबह सवा सात बजे घर के बाहर खड़े बुजुर्ग की चेन लूट ली गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागे बुजुर्ग गिरने से घायल हो गए। उनके घुटने में चोट के साथ हाथ में फ्रैक्चर हो गया। देर रात एसएसपी छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने काले हेलमेट में पल्सर सवार बदमाशों को जल्दी पकड़ने का दावा किया। पूरी वारदात सीसी कैमरा में कैद हुई है।

सीसीटीवी में हुआ कैद

प्रेमनगर के एकतानगर में रहने वाले बुजुर्ग विजय पाल पुरवार रोज की तरह अपनी गौशाला पर काम में जुटे थे। इसी दौरान वह घर के बाहर खड़े होकर अपनी पत्नी से बात करने लगे। इस दौरान बाइक सवार दो युवक विजय के घर के थोड़ा आगे रुके। बाइक के पीछे बैठा युवक बाइक से उतर कर खड़ा हो गया। जैसे ही विजय की पत्नी उमा घर के अंदर गई वैसे ही बदमाश ने विजय के गले से चेन लूट ली और बाइक पर सवार होकर दोनों भाग गए। विजय बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े। उन्होंने बाइक वाले पर झपट्टा मारा लेकिन बदमाश ने बाइक तेजी से भगा ली, जिससे वह गिर पड़े और घायल हो गए। विजय की पत्नी उमा शोर सुनकर बाहर भागी। उन्होंने देखा कि विजय जमीन पर गिरे हुए देखा। विजय के बेटे मिलक और निखिल भी बाहर आए। घायल विजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें बाइक सवार बदमाश काले रंग की पल्सर बाइक से आकर रुकते है और वारदात को अंजाम देते हैं। मामले में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए बुजुर्ग की पत्नी ने तहरीर दी है। बुजुर्ग की चेन करीब 30 ग्राम की थी जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जाती है। देर रात एसएसपी रोहित सिंह सजवाण विजय कुमार के घर पहुंचे। घटना के बारे में पूछताछ की। विजय के बेटों की कारहाउस के नाम से ¨हद टाकीज के पास दुकान है।

सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कराई जा रही है। पहचान कर जल्द ही आरोपितों की धरपकड़ की जाएगी।

- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी बरेली