सेंट्रल जेल के निर्माणाधीन बैरक में गमछे का फंदा बनाकर कैदी लटका
मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
<सेंट्रल जेल के निर्माणाधीन बैरक में गमछे का फंदा बनाकर कैदी लटका
मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
BAREILLY:
BAREILLY: मर्डर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने मंडे को सुसाइड कर लिया। सेंट्रल जेल के निर्माणाधीन बैरक में उसने गमछे से फांसी लगा ली। फिलहाल जेल एडमिनिस्ट्रेशन ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर ि1दया है।
ख्00म् में हुई आजीवन कारावास की सजा
नोनीराम, नंदौसी सीबीगंज का रहने वाला था। उसने वर्ष ख्00ब् में गांव के पप्पू का मर्डर किया था। वर्ष ख्00म् में नोनीराम को कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनायी गई थी। तब से वह सेंट्रल जेल में बंद था। कभी-कभार उसकी बेटी और दामाद मिलने के लिए आ जाते थे। क्8 फरवरी को भी दामाद हरीश, बेटी सावित्री और बेटा मिलने आए थे। वह जेल में ज्यादातर गुमशुम ही रहता था लेकिन कभी-कभार गुस्से में आकर उल्टी-सीधी बातें भी करता था। उसका जनवरी ख्0क्फ् से सेंट्रल जेल के हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा था।
खाना खाने के बाद सेंकी धूप
मंडे को दोपहर में नोनीराम ने खाना खाया। उसके बाद वह धूप सेंकने के लिए चला गया। काफी देर तक वह धूप में लेटा रहा। करीब ख् बजकर ब्0 मिनट पर जेल प्रशासन को सूचना मिली कि नोनीराम ने सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंचे जेल प्रशासन ने देखा कि जेल के अंदर हॉस्पिटल की दो बैरक का निर्माण चल रहा है। इसी की बल्ली में नोनीराम ने गमछे का फंदा बनाया और लटक गया। जिस बैरक में नोनीराम को रखा गया था उसमें सर्किल हेड वार्डन कांस्टेबल कैलाश चंद्र शाक्य और बैरक इंचार्ज कांस्टेबल धीरज सिंह की ड्यूटी लगी हुई थी, लेकिन दोनों ने उस पर नजर नहीं रखी।
आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी ने निर्माणाधीन बैरक में सुसाइड कर लिया। मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
एके राय, सुप्रिंटेंडेंट सेंट्रल जेल