17 नवम्बर को नए अभियान के साथ जोड़ने की तैयारी एमएचआरडी की तैयारी

-यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज को जारी की गाइडलाइंस

i exclusive

abhisheksingh@inext.co.in

BAREILLY: स्वच्छ भारत अभियान के बाद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने क्7 नवम्बर के दिन को भी नए अभियान के साथ जोड़ने की तैयारी कर ली है। इस बार भी टारगेट देश के एजूकेशनल इंस्टीट्यूट्स हैं। निर्देशों को फॉलो करने के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज को आदेश जारी कर दिए हैं। असल में क्7 नवम्बर को इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है। हर साल कुछ सेमिनार ऑर्गनाइज कर कोरम पूरा कर होता था, लेकिन इस बार अंदाज अलग होगा। उद्देश्य है क्वालिटी एजूकेशन के लिए यूनिक और इनोवेटिव आइडियाज जेनरेट करने का। इसमें स्टूडेंट्स की पूरी इंवॉल्वमेंट होगी। सेलेक्टेड आइडिया देने वाले स्टूडेंट को एमएचआरडी मिनिस्टर से मिलने और नई दिल्ली के पार्लियामेंट सेशन में शिरकत करने का चांस भी मिलेगा।

क्वालिटी एजूकेशन फॉर ऑल

पहली बार एमएचआरडी ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स डे को शिक्षित भारत, सक्षम भारत के रूप में मनाने का डिसीजन लिया है। इसकी थीम है, क्वालिटी एजूकेशन फॉर ऑल। किस तरह की एक्टिविटीज कराई जाएंगी, कौन-कौन इंवॉल्व होगा, यूजीसी ने इसका खाका तैयार कर निर्देश भी जारी कर दिया है। इसका मोटिव है एजूकेशन के क्षेत्र में इनोवेटिव आइडियाज की मदद से क्वालिटेटिव सुधार किया जाए। युवा नए विचारों से भरपूर होते हैं, इसलिए इस एक्टिविटी में स्टूडेंट्स की पूरी सहभागिता ली जाएगी। यूजीसी का मानना है कि देश की तरक्की के लिए और गरीबी को मिटाने में एजूकेशन की प्रमुख भूमिका होती है। ऐसे में शिक्षित भारत और सक्षम भारत की कल्पना को साकार करने में स्टूडेंट्स ही बहुत कुछ सिखा सकते हैं।

स्टूडेंट्स देंगे इनोविटव आइडिया

शिक्षित भारत, सक्षम भारत को लेकर जो भी एक्टिविटीज कंडक्ट कराई जाएंगी, यूजीसी के सेक्रेट्री प्रो। डॉ। जसपाल एस संधू ने वेडनसडे को सभी यूनिवर्सिटीज को आदेश जारी किए। इसके अनुसार क्7 नवम्बर को स्टूडेंट्स के बीच डिस्कशन सेशन ऑर्गनाइज किया जाएगा। जिसकी थीम होगी शिक्षित भारत, सक्षम भारत-क्वालिटी एजूकेशन फॉर ऑल। सभी फैकल्टी मेंबर्स को इसे बेहतर तरीके से कोऑर्डिनेट करने के निर्देश दिए गए हैं। डिस्कशन में नए विचारों पर चर्चा की जाएगी जिसकी हेल्प से एजूकेशन की क्वालिटी को बढ़ाया जा सके।

पार्लियामेंट में बैठेंगे स्टूडेंट्स

महज डिस्कशन सेशन ऑर्गनाइज करने से काम नहीं चलेगा, जो भी आइडिया जेनरेट होगा, उसे यूनिवर्सिटी को कंपलसरी रूप में भेजना है। सेलेक्टेड यूनिवर्सिटीज की बेस्ट रिकमेंडेशंस को अप्रूव किया जाएगा और उन यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स ग्रुप के किसी एक लीडर को दिल्ली में एमएचआरडी मिनिस्टर के साथ वार्ता के लिए निमंत्रण पत्र भी भेजा जाएगा। यही नहीं उन सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को पार्लियामेंट सेशन अटेंड करने का भी अवसर मिलेगा। पार्लियामेंट में उनको खास तौर उस सेशन में बिठाया जाएगा जिसमें एजूकेशन फील्ड को लेकर चर्चाएं हो रही हों। उनके आइडियाज पर भी पार्लियामेंट में चर्चा की जाएगी।