-फ्राइडे को एमजेपीआरयू ने जारी की एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट

-15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम, तैयारी पूरी

3.8-लाख स्टूडेंट्स मेन एग्जाम में होंगे शामिल

5-लाख से अधिक स्टूडेंट्स एमजेपीआरयू के महाविद्यालयों के करते हैं स्टडी

9-जिलों में हैं एमजेपीआरयू से एफिलेटेड महाविद्यालय

बरेली:

5 जुलाई से शुरू होने वाले यूजी और पीजी के मेन एग्जाम के लिए एमजेपीआरयू ने सेंटर्स की लिस्ट फ्राइडे को जारी कर दी है। किसी महाविद्यालय में कितने स्टूडेंट्स परीक्षा में बैंठेंगे इसकी संख्या भी दी गई है। परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए कैंपस में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिसमें अलग-अलग समस्याओं के लिए अलग से जिम्मेदार भी तय कर दिए हैं।

बरेली में कुल 43 सेंटर्स

एमजेपीआरयू के मेन एग्जाम के लिए बरेली कॉलेज को सबसे अधिक कैपेसिटी वाला सेंटर बनाया गया है। बरेली कॉलेज में रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यट, सूरजभान इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, प्रेम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के साथ बीसीबी के स्टूडेंट्स का सेंटर रहेगा। बरेली कॉलेज में एग्जाम देने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या 28,394 है। बरेली कॉलेज में कुल छह सेंटर्स बनाए गए हैं। जबकि बरेली के अलावा, मुरादाबाद, पीलीभीत, बदायूं, अमरोहा, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बिजनौर में भी सेंटर्स बनाए गए हैं।

मांगी गई सेंटर इंचार्ज की लिस्ट

ज्ञात हो एमजेपीआरयू ने 6 जुलाई तक सभी महाविद्यालयों से एग्जाम सेंटर इंचार्ज और सहायक सेंटर इंचार्ज की लिस्ट मांगी थी, लेकिन कई महाविद्यालयों ने सेंटर इचंार्ज और सहायक सेंटर इंचार्ज की लिस्ट विवि को नहीं भेजी। इस पर एमजेपीआरयू ने सभी महाविद्यालयों को फिर से रिमाइंडर भेजा है ताकि वह समय रहते सेंटर इंचार्ज और सहायक सेंटर इंचार्ज की लिस्ट भेज दें।

स्थायी सेंटर्स से रहेगा चैलेंज

एमजेपीआरयू के कई महाविद्यालयों में सेंटर्स को स्थायी रखा गया है। जबकि कई महाविद्यालयों के सेंटर्स को आसपास के महाविद्यालयों में ही सेंटर रखा गया है। ऐसे में जिन महाविद्यालय में स्थायी सेंटर होंगे वहां पर नकल विहीन एग्जाम करना किसी चैलेंज से कम नहीं होगा। हालांकि इसके लिए एमजेपीआरयू प्रशासन की तरफ से सभी महाविद्यालयों को नोटिस जारी किया गया था कि जिस महाविद्यालय में सेंटर स्थायी होगा वहां पर उस महाविद्यालय के टीचर्स परीक्षा में डयूटी नहीं करेंगे। यानि एग्जाम के दौरान दूसरे महाविद्यालय के टीचर्स डयूटी करेंगे।

ओपन होंगे हॉस्टल

एमजेपीआरयू के 15 जुलाई से होने वाले एग्जाम के चलते फ्राइडे को हॉस्टल ओपन करने के लिए रजिस्ट्रार की तरफ से अनुमति भी दे गई है। ताकि एग्जाम के दौरान जो स्टूडेंट्स हॉस्टल में रहकर स्टडी करते थे उनको प्रॉब्लम फेस न करना पड़े।

एग्जाम की फिर चेंज हुई डेट

एमजेपीआरयू ने बीएड एंट्रेंस एग्जाम के कारण 29, 30 और 31 जुलाई को होने वाली यूजी व पीजी परीक्षाओं को क्रमश: 12, 13 और 14 अगस्त को कर दिया है। यह जानकारी एमजेपीआरयू परीक्षा नियंत्रक की तरफ से दी गई। जारी पत्र में बताया गया है कि बीएड एंट्रेंस एग्जाम के चलते यूजी और पीजी की परीक्षा में यह बदलाव किया गया है।