- वेबसाइट से जनता, सरकार को बताएगी स्थानीय विकास का प्रस्ताव और शिकायतें

- नेक्स्ट वीक लखनऊ में आयोजित मीटिंग में लांचिंग की होगी घोषणा

BAREILLY:

चुनाव जीतने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा वोट हासिल करने के लिए तमाम वायदे तो कए जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वायदों समेत जनप्रतिनिधि दोनों ही नदारद हो जाते हैं। ऐसे में, केंद्र सरकार एक वेबसाइट डिजाइन करा रहा, जिससे सांसदों को जनता सीधे क्षेत्रीय विकास के लिए प्रस्ताव भेज सकने में समर्थ हो सके। अधिकारियों के मुताबिक वेबसाइट के जरिए जनता और सरकार की डिजिटल फार्मेट में कम्युनिकेशन की शुरुआत हाे जाएगी।

जनता बताएगी डेवलपमेंट प्रपोजल

मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट की ओर से जनता और सांसदों के बीच कम्युनिकेशन के लिए मंत्रालय द्वारा वेबसाइट डिजाइन की गई है। जिसके जरिए जनता सीधे सांसदों के साथ क्षेत्रीय विकास के लिए प्रपोजल भेज सकेगी। इसके साथ ही सांसद निधि के जरिए होने वाले विकास कार्यो की मॉनिटरिंग, सांसदों का अपने संसदीय क्षेत्र में भ्रमण की डिटेल, सांसदों की कार्यप्रणाली एवं जनता के जरिए सांसदों के द्वारा किए गए वायदे और उसकी हकीकत के बारे में जनता सीधे सांसदों से सवाल जबाव कर सकेगी। इसके लिए जनता को केवल www.164.100.129.134.mplads.com वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

कैसे करेगा काम

जनता द्वारा सरकार को भेजे गए डेवलपमेंट प्रपोजल अथवा आलोचनाएं सर्वप्रथम मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट समेत अन्य विभागों के पास पहुंचेगी। अप्लीकेंट्स द्वारा वेबसाइट पर भेजे गए प्रपोजल को पढ़ने, डिलीट करने का अधिकार होगा। लेकिन मैटर के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकेगा। प्रपोजल में संसदीय क्षेत्र में विकास की आस समेत सांसद की कार्यप्रणाली के बारे में जिक्र होगा तो संबंधित सांसद को फारवर्ड कर दिया जाएगा। अगसांसदों के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग होने पर मैटर को डिलीट कर दिया जाएगा। ऐसी संभावना है।

यूं करें आवेदन

आवेदन करने के लिए संबंधित वेबसाइट को क्लिक करना होगा। इसके बाद मेन्यू से 'सिटीजन सजेशन' को क्लिक करने के बाद सजेशन फिल करने की विंडो ओपन होगी। विंडों में क्रमश दिए गए बॉक्सेज को फिल करना होगा। इसमें एमपी टाइप, हाउस नं., एमपी नेम, कांस्टीट्यूएंसी, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट एवं लोकेलिटी व अन्य को फिल करना होगा। विंडो के बॉटम में बने बॉक्सेज में आवेदक अपनी डिटेल फिल करेंगे। सभी बॉक्स फिल कर ओके का बटन क्लिक करते ही दिए गए मोबाइल अथवा ईमेल एड्रेस पर एसएमएस से कंफर्मेशन कोड प्राप्त होगा। कोड को कोड बॉक्स में फिल कर फार्म को सबमिट करना होगा।

अप्रैल फ‌र्स्ट वीक में शुरु होगी वेबसाइट

वेबसाइट ऑपरेट करने के लिए प्रदेश के क्म् डिस्ट्रिक्ट में ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए गए थे। जिला विकास अभिकरण विभाग 'डीआरडीए' के एई मदन मोहन अग्रवाल ने बताया कि वेबसाइट लांचिंग की घोषणा लखनऊ में नेक्स्ट वीक आयोजित होने वाली मीटिंग में की जाएगी।