एक मकान के अंदर खेला जा रहा था सट्टा
एलसीडी, डीटीएच, इनर्वटर, लेजर रजिस्टर व अन्य सामान बरामद
चौका-छक्का पर अलग-अलग भाव
BAREILLY: देवरनिया पुलिस ने सोमवार को चैंपियन लीग के मैचों में सट्टा लगाते हुए क्क् लोगों को पकड़ा है। इनमें दो राइस मिल मालिक और बाकी वहां के कर्मचारी हैं। पुलिस ने मौके से दो लेजर रजिस्टर, सोनी एलसीडी, डीटीएच, इनवर्टर, और व अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है।
केकेआर और डाल्फिन मैच पर लगा रहे थ्ो सट्टा
पुलिस के अनुसार सट्टे का रैकेट एक मकान में चल रहा थ और इसे बहेड़ी निवासी शाहरुख उर्फ मुख्तियार आपरेट कर रहा था। वह पहले भीं सट्टा लगाने पर गिरफ्तार हो चुका है। पूछताछ में सामने आया कि सभी ने चैंपियन लीग में होने वाले केकेआर और डाल्फिन मैच पर सट्टा लगाया हुआ था।
हार-जीत पर क् रुपये पर 80 का भाव
चौके और छक्के पर क्00 रुपये पर भ्00 रुपये मिल रहे थे। इसके अलावा हार जीत पर क् रुपये लगाने पर 80 रुपये का भाव दिया जा रहा था।
चैंपियन लीग के मैच पर सट्टा लगा रहे थे। क्क् लोगों को गिरफ्तार किया है। काफी सामान बरामद हुआ है। सभी से पूछताछ जारी है।
रामवीर सिंह यादव, एसओ देवरनियां