-प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्तियों के निपटारे को लेकर मीटिंग
-डीएम ने वाजिब दाम बढ़ाने की कही बात
BAREILLY: सर्किल रेट बढ़ने के संदर्भ में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान शिकायतकर्ताओं ने सिटी के अलग-अलग एरिया में लिमिट से ज्यादा प्रस्तावित सर्किल रेट बढ़ाने, पचास परसेंट से अधिक बढ़े सभी रेट को कम किए जाने जैसी समस्याओं से अवगत कराया। लोगों ने डीएम व एडीएम एफआर के सामने मीटिंग में अपनी शिकायत दर्ज कराई। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम बिल्डर्स को सर्किल रेट बढ़ने से हो रही है। डीएम ने कहा कि सभी आपत्तियों पर गहनता से विचार का वाजिब रेट ही बढ़ाए जाएंगे। इस बारे में शिकायतकर्ता को भी इंफार्म कर ि1दया जाएगा।
देर से शुरू हुई मीटिंग
कलेक्ट्रेट सभागार में क्क् बजे शुरू होने वाली मीटिंग पौने घंटे की देरी से शुरू हो सकी। जब एडीएम एफआर पहुंचे तो उन्होंने आपत्ति कर्ताओं से अपनी-अपनी आपत्ति के बारे में पूछा। मनोज कुमार ने आपत्ति दर्ज करायी कि खुर्रम गौटिया में रेट क्9000 से अचानक फ्भ्000 कर दिया गया, जबकि सैटेलाइट रोड का भी इतना नहीं है। इसी तरह नवनीत प्रकाश ने मुडि़या अहमद नगर के पास की जमीन का रेट भ् हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर दिया। इसके अलावा खादर के सोरठा में में भी क्ख् लाख प्रति हेक्टेयर की जमीन ख्ख् लाख तक कर दी गई, जबकि यहां अलग-अलग तरह की जमीन है।
क् करोड़ के हो गए फ् करोड़
इसी तरह सैदपुर हाकिंस में क् करोड़ 80 लाख रुपये की जमीन की कीमत बढ़ाकर फ् करोड़ क्0 लाख कर दी। स्पाइनल इंजरी सेंटर से धौरेरा माफी तक भी रेट ख्ब् हजार से फ्म् हजार कर दिया, जबकि सैटेलाइट बस अड्डा पर ख्ख् हजार का ही रेट है। इसी तरह से गांधी उद्यान से बियावान कोठी, चौकी चौराहा से बरेली कालेज के भी दाम ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं। वहीं मीटिंग ने कई बिल्डर्स ने कहा कि जो फ्लैट पहले फ्भ् लाख में बेचा गया वो अब म्0 लाख में हो जाएगा, जिससे खरीददार को एक्स्ट्रा बैनामा कराने से दिक्कत हो रही है।