BAREILLY: पशुओं के गलत तरीके से मारे जाने पर कमिश्नर काफी सख्त हो गए हैं। ट्यूजडे को उन्होंने पशु विभाग, नगर निगम व पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने कहा कि स्लाटर हॉउस में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यही नहीं बीमार पशुओं का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसके लिए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा स्लाटर हॉउस में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं। उन्होनें एसएसपी की अध्यक्षता में सभी विभागों की ज्वाइंट कमेटी बनाकर वर्क प्लानिंग करने के लिए कहा है। स्लाटर हॉउस में ले जाने से पहले पशुओं का मेडिकल टेस्ट होना चाहिए।