40 में से सिर्फ चलते मिले चार
अचानक अधिकारियों की चेकिंग में हुआ खुलासा
BAREILLY: सिटी में पब्लिक की सिक्योरिटी व सेफ्टी को लेकर लगी तीसरी आंख हर जगह बंद पड़ी हुई है। सिटी के दस प्वाइंट पर चालीस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन इनमें से सिर्फ चार ही चल रहे हैं। यह हकीकत प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा फ्राइडे को की गई चेकिंग में सामने आया है। सावन व रमजान में लॉ एंड आर्डर मेंटेन रखने व सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एडीएम सिटी आरपी सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट व एसीएम को सभी सीसीटीवी कैमरों को चेकिंग का आदेश दिया था। तीसरी आंख के खराब होने पर एडीएम ने कैमरे लगाने व आपरेट करने वाली कंपनी से जवाब-तलब कर लिया है। सैटरडे को कंपनी के अधिकारियों को एडीएम सिटी के सामने पेश होना होगा।
यहां लगे हैं कैमरे
लॉ एंड आर्डर की प्राब्लम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से सिटी के दस प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। ये कैमरे कोहाड़ापीर, कुतुबखाना चौराहा, शाहदाना, जगतपुर तिराहा, श्यामगंज चौराहा, सिटी सब्जी मंडी, मठ चौकी, वनखंडी नाथ मंदिर, और बिहारीपुर में लगे हैं। हर चौराहा पर चार-चार कैमरे लगे हैं लेकिन इनमें से सिर्फ चार ही चल रहे थे।