-कोतवाली में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे नहीं कर रहे काम
-पायलट प्रोजेक्ट के तहत कोतवाली थाना से हुई थी शुरुआत
BAREILLY: पब्लिक को हाइटेक तरीके से सिक्योरिटी को मजबूत बनाने का पाठ सिखाने वाली पुलिस अपने ही थाने के सिक्योरिटी सिस्टम को अपडेट नहीं कर पा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत कोतवाली में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से बंद हैं। ऐसे में साफ है कि कोतवाली पुलिस सिक्योरिटी को लेकर कितनी सजग है।
स्क्रीन से सब कुछ होता है मॉनीटर
कोतवाली में आने वाली पब्लिक की एक्टिविटी और थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की वर्किंग पर नजर रखने के लिए कोतवाली में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। हवालात में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, ताकि बंदी पर नजर रखी जा सके। कोतवाली में सितंबर माह में कुल चार सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। ऑफिस के अंदर एक मॉनीटर भी लगाया गया था, जिससे ऑफिस में बैठा पुलिसकर्मी थाने के चारों ओर हो रही एक्टिविटी पर नजर रखा जाए।
ऐसे तो बन चुका माॅडल थाना
कोतवाली में सीसीटीवी लगाने के पीछे कोतवाली को मॉडल थाने के रूप में प्रजेंट करना था। एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने इसके लिए एसपी सिटी को जिम्मेदारी सौंपी थी। आईजी विजय सिंह मीना ने भी इसकी सराहना भी की थी। सभी थाना पुलिस को भी इसके निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा सिटी के ज्यादातर पब्लिक प्लेसेज में भी सीसीटीवी लगवाने पर जोर दिया गया था।
एक सप्ताह से हुआ अधिक
कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे करीब एक सप्ताह से बंद पड़े हैं। कोतवाली में जिस भी पुलिसकर्मी से पूछो बस एक ही जवाब मिलता है कि पता नहीं कैसे खराब हो गया। कुछ का जवाब होता है कि उन्हें चलाना ही नहीं आता है। इस बारे में एसएसआई रामनारायण से पूछा गया तो उन्हें भी कैमरे बंद होने की जानकारी नहीं थी। एसएसआई ने कुछ पुलिसकर्मियों से भी पूछा, लेकिन किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी।
कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होना गंभीर बात है। जल्द ही कैमरे ठीक कराये जाएंगे। किसकी लापरवाही है, इसकी भी जांच करायी जाएगी।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली