बरेली (ब्यूरो)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई के क्लास छह से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को डिजिटल सिटीजन बनाया जाएगा। इसके लिए सीबीएसई टीचर्स को अपग्रेड करने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम किए जाएंगे। स्किल मॉड्यूल में स्टूडेंट्स की भागीदारी बढ़ाने और अध्यापकों को अपग्रेड करने के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत ऑग्मेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी और डिजिटल सिटीजनशिप मॉड्यूल में स्टूडेंट्स को हिस्सा बनाने के लिए प्रयास करना है।

कैपेसिटी बिल्डिंग का होगा सेशन
इन कोर्सेज का मेन परपज स्टूडेंट्स को लगातार बदल रही टेक्नोलॉजी के बारे में सिखाना रहेगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को जिम्मेदार डिजिटल सिटीजन भी बनाने का प्रयास करना है। इसके लिए बोर्ड द्वारा टीचर्स के लिए वर्चुअल ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन चार अगस्त को किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा हर महीने मान्यता प्राप्त स्कूल्स के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए स्कूल्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया है।

फ्री होगा ओरिएटेंशन प्रोग्राम
ये ओरिएंटेशन प्रोग्राम बिल्कुल मुफ्त रहेगा। पहला सेशन स्कूल प्रिंसिपल और हेड के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम रहेगा, जोकि डेढ़ घंटे का होगा। इसके बाद अध्यापकों के लिए वर्चुअल ट्रेनिंग की शुुरुआत होगी, जो 10 अगस्त से होगी। पहले एआर-वीआर स्किल मॉड्यूल के तीन सेशन 10 अगस्त, 21 सितंबर और चार अक्टूबर को आयोजित होंगे, जो दो घंटे के रहेंगे। इसके बाद डिजिटल सिटीजनशिप के लिए तीन सेशन आयोजित किए जाएंगे। यह 17 अगस्त, 22 सितंबर और 11 अक्टूबर को लगाए जाएंगे।

सब्जेक्ट को बेहतर ढंग से सीखें
स्टूडेंट्स को डिजिटल एटिकेट, साइबर सिक्योरिटी, साइबर बुलिंग, इंफॉर्मेशन लिटरेसी, इंटरनेट का सही इस्तेमाल, डिजिटल वल्र्ड का भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, संवर्धित वास्तविकता-आभासी वास्तविकता (एआर और वीआर) और मेटावर्स के बारे में बताया जाएगा। इन विषयों को अध्यापकों को एक्टिविटी आधारित बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे स्टूडेंट्स विषयों को बेहतर ढंग से सीख सकें और समझ सकें।

करेंगे जागरूक
सभी स्कूल्स द्वारा स्टूडेंट्स को जिम्मेदार डिजिटल सिटिजन बनाने के लिए डिजिटल नागरिक शपथ के बारे में भी बताया जाएगा, जोकि 222.द्बड्डद्वस्रद्बद्दद्बह्लड्डद्यठ्ठड्डद्दह्म्द्बद्म,ष्शद्व पर हासिल की जा सकती है। इसके जरिए स्टूडेंट्स को जिम्मेदार नागरिक बनने और सभी को सुरक्षित इंटरनेट के इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके।

स्टूडेंटस को डिजिटल सिटीजन बनाने के लिए प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। इससे पहले टीचर्स को भी ट्रेनिंग करवाई जाएगी। उसके बाद वो स्टूडेंट्स को डिजिटल सिटीजन बनाने में मदद करेंगे।
वीके मिश्रा, प्रिंसिपल, डीपीएस, सिटी को-ऑर्डिनेटर सीबीएसई

क्लास छह से आठ तक के स्टूडेंट्स को डिजिटल सिटीजन बनाने का कार्यक्रम है। इसके लिए बोर्ड की ओर से निर्देश मिले हैं, इसमें पहले टीचर्स की ट्रेनिंग होगी। उसके बाद वो स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देकर ट्रेंड करेंगे। इससे स्टूडेंट्स को कई जानकारियां मिलेंगी।
डॉ। योहान कुंवर, प्रिंसिपल, विद्या भवन