-स्कूल लेवल पर संस्कृत के प्रति इंट्रेस्ट बढ़ाया जाएगा

-स्टूडेंट्स संस्कृत में भाषण और कविता पाठ करेंगे

BAREILLY: सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूल्स के स्टूडेंट्स भले ही संस्कृत नहीं पढ़ते हों, लेकिन अब स्कूल्स में संस्कृत वीक मनाया जाएगा। सीबीएसई ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत स्कूल्स और नेशनल लेवल पर कई एक्टिविटीज ऑर्गनाइज किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ना केवल संस्कृत में भाषण और कविता पाठ करेंगे बल्कि इस ऑकेजन पर स्टूडेंट्स को संस्कृत में फिल्म भी दिखाई जाएगी। यही नहीं स्टूडेंट्स संस्कृत में गेम्स और एप्स भी तैयार करेंगे। यह पूरी कवायद स्कूल लेवल पर संस्कृत के प्रति इंट्रेस्ट बढ़ाने की है। इसमें ना केवल स्टूडेंट्स को पार्टिसिपेट करना है बल्कि टीचर्स और स्कूल्स को भी सहभागिता देनी होगी। सिलेक्टेड स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्कूल्स को नेशनल लेवल पर सम्मानित भी ि1कया जाएगा।

संस्कृत को प्लेटफॉर्म देने की कवायद

सीबीएसई की एकेडमिक, रिसर्च, ट्रेनिंग और इनोवेशन की डायरेक्टर डॉ। साधना पराशर ने सभी स्कूल्स को इसका सर्कुलर जारी कर दिया है। बोर्ड का मानना है कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और इस लैंग्वेज में भारतीय संस्कृति की अटूट झलक दिखती है। ऐसे में स्कूल्स में इसे प्रोमोट करना जरूरी है। इससे स्टूडेंट्स को इस लैंग्वेज के प्रति इंट्रेस्ट बढ़ेगा। साथ ही भारतीय संस्कृति से भी उनका जुड़ाव होगा।

7 से क्फ् अगस्त तक मनाया जाएगा वीक

बोर्ड ने 7 अगस्त से क्फ् अगस्त तक संस्कृत वीक मनाने के आदेश दिए हैं। जुलाई में ही स्कूल्स में संस्कृत से रिलेटेड एक्टिविटीज कंडक्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी इंट्रीज ख्0 जुलाई तक बोर्ड को भेजनी है। बोर्ड क्0 रीजंस से फ्-फ् स्टूडेंट्स की इंट्रीज सिलेक्ट करेगा। साथ ही हर रीजन से स्कूल और टीचर्स की भी एक-एक इंट्रीज सिलेक्ट की जाएंगी। ये सभी इंट्रीज नेशनल लेवल के कॉम्पिटीशंस में पार्टिसिपेट करेंगे। वहीं संस्कृत वीक में स्टूडेंट्स, स्कूल्स और टीचर्स की टीम के लिए अलग-अलग एक्टिविटीज कंडक्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी पूरी इंफॉर्मेशन सीबीएसई की वेबसाइट पर दिया गया है।

दिखाई जाएगी संस्कृत फिल्म

संस्कृत वीक के दौरान स्कूल्स में विभिन्न एक्टिविटीज कंडक्ट कराई जाएंगी। स्कूल्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे संस्कृत में फिल्मों का प्रदर्शन करे। इसके तहत भगवत गीता, लॉर्ड मुद्राराक्षस से संबंधित फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। जिनके सबटाइटल्स हिंदी और इंग्लिश दोनों में होंगे। इसके अलावा संस्कृत पर सेमिनार, इंट्रेक्शन लेक्चर्स और युवा सांसद भी ऑर्गनाइज किया जाएगा। जिसमें सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे।

टेक्नोलॉजी का मिश्रण होगा संस्कृत वीक

बदलते सिनैरियो को देखते हुए संस्कृत को टेक्नोलॉजी से जोड़ने की भी पूरी कोशिश की गई है। स्टूडेंट्स को जो शॉर्ट स्पीच की इंट्रीज भेजनी है उसे मोबाइल पर रिकॉर्ड करना है। जिसे उन्हें बोर्ड द्वारा दिए गए वाट्स एप्प नम्बर पर सेंड करना होगा। वहीं स्टूडेंट्स के बीच संस्कृत को प्रोमोट करने और उनकी क्रिएटिविटी, स्किल्स को निखारने के लिए संस्कृत में गेम्स और एप्स भी डेवलप करने होंगे, ताकि संस्कृत को समझना और आसान हो जाए। इसके अलावा कविता रचना, एसे कॉम्पिटीशन, श्लोक रचना समेत कई एक्टिविटीज कंडक्ट कराई जाएंगी।