सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट

- संयुक्त रूप से चार स्टूडेंट्स हैं सिटी के टॉपर्स

- यहां से 4,710 स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

<सीबीएसई क्ख्वीं का रिजल्ट

- संयुक्त रूप से चार स्टूडेंट्स हैं सिटी के टॉपर्स

- यहां से ब्,7क्0 स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

BAREILLY: BAREILLY: इस बार बरेली डिस्ट्रिक्ट के सीबीएसई रिजल्ट ने कई मायनों में नए आयाम गढ़े हैं। एक तो पहली बार देहरादून रीजन स्थापित किया गया, जिसमें बरेली रीजन को भी इंक्लूड कर लिया गया। इस तरह से पहली बार देहरादून रीजन से बरेली का रिजल्ट घोषित किया गया है। शायद यही कारण था कि रिजल्ट डिक्लेरेशन की फाइनल डेट को लेकर असमंजस की स्थिति भी बनी और जब थर्सडे को इंटर का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ तो सभी को चौंका गया। यह अपनी तरह का अनोखा रिजल्ट होगा। क्योंकि सीबीएसई में एक साथ चार स्टूडेंट्स ने सिटी में टॉप किया है, वो भी अलग-अलग स्ट्रीम के। इनमें से दो स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम से हैं और एक-एक साइंस व आ‌र्ट्स स्ट्रीम से। इंटर बोर्ड एग्जाम के लिए बरेली से ब्,7क्0 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

फ‌र्स्ट प्लेस के लिए बराबरी की टक्कर

अमूमन सीबीएसई की मेरिट लिस्ट में हमेशा ग‌र्ल्स का ही दबदबा रहा, लेकिन इस बार इंटर के रिजल्ट में ग‌र्ल्स और ब्वॉयज के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली है। सिटी में फ‌र्स्ट पोजिशन को होल्ड करने के लिए न केवल दोनों कैटेगरी में एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ रही बल्कि यहां पर सभी स्ट्रीम भी मेरिट की रेस में आगे निकलने के लिए जी जान लगाते दिखे। अविकल पराशरी, तुषिता मित्तल, प्रखर अग्रवाल और उजाली वर्मा सभी 9म्.म् परसेंटेज के साथ फ‌र्स्ट पोजिशन को शेयर किया। अविकल व तुषिता जहां जीआरएम के कॉमर्स के स्टूडेंट हैं तो वहीं दूसरी तरफ उजाली आर्ट स्ट्रीम से आर्मी पब्लिक और प्रखर केवी इफ्को के पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट हैं। उजाली तो अकेली ऐसी स्टूडेंट हैं, जिन्होंने ह्यूमैनिटी के साथ मैथ्स सब्जेक्ट लिया है।

मैथ्स ने संवारा फ्यूचर का गणित

मेरिट लिस्ट के फ‌र्स्ट प्लेस पर काबिज इन चारों स्टूडेंट्स में एक बात कॉमन है। मैथ्स की गणित ने ही इनका फ्यूचर संवारने का काम किया है। या यूं कहें कि मैथ्स ने इनको पहले पायदान पर पहुंचाया है। साइंस के पीसीएम ग्रुप को छोड़कर बाकी कॉमर्स और आर्ट्स के स्टूडेंट्स ने मैथ्स ऑप्ट किए थे। प्रखर अग्रवाल ने मैथ्स में 99, कमेस्ट्री में 9म्, फिजिक्स में 9भ्, इंग्लिश में 9भ्, और कंप्यूटर साइंस में 98 मा‌र्क्स स्कोर किया है। अविकल पराशरी ने मैथ्स में 9क्, इको में क्00, एकाउंट में 9म् और बिजनेस स्टडीज में 99 मा‌र्क्स स्कोर किया है। वहीं तुषिता मित्तल ने मैथ्स में 98, बिजनेस स्टडीज में 99, इको में 9भ् और एकाउंट में 9म् मा‌र्क्स स्कोर किया है, जबकि उजाली वर्मा ने मैथ्स में 97, जियोग्राफी में 99, हिस्ट्री में 97, इको में 9भ् और इंग्लिश में 9भ् मा‌र्क्स गेन किया है।